राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाए जाएंगे स्पीड ब्रेकर, एनएचएआई का विशेष अभियान शूरू

वाहनों की आवाजाही को सुगम और बाधारहित बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने गति अवरोधकों (स्पीड ब्रेकर) को हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुगम बनाने के उद्देश्‍य से फास्‍टैग व्यवस्था को 15 दिसंबर 2019 स

author-image
nitu pandey
New Update
राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाए जाएंगे स्पीड ब्रेकर, एनएचएआई का विशेष अभियान शूरू

राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाए जाएंगे स्पीड ब्रेकर( Photo Credit : प्रतिकात्मक इमेज)

वाहनों की आवाजाही को सुगम और बाधारहित बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने गति अवरोधकों (स्पीड ब्रेकर) को हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुगम बनाने के उद्देश्‍य से फास्‍टैग व्यवस्था को 15 दिसंबर 2019 से लागू किया गया है.

Advertisment

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा , 'वाहनों की आवाजाही (विशेषकर टोल प्लाजा पर) को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है. टोल प्लाजा पर फास्‍टैग को प्रभावी तरीके से लागू करने और नकद में पथ कर (टोल टैक्स) वसूलने की व्‍यवस्‍था को फास्‍टैग से बदलने के लिए वहां बने गति अवरोधकों और रंबल स्ट्रिप्स को तत्‍काल प्रभाव से हटाया जा रहा है ताकि आवाजाही को आसान बनाया जा सके.'

इसे भी पढ़ें:IND VS SL : साल 2020 की शानदार शुरुआत, भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

 बयान में कहा गया कि सड़कों को अलग - अलग परिस्थितियों में वाहनों की गति नियंत्रित करने के हिसाब से डिजाइन किया गया है ताकि इन पर वाहनों का परिचालन सुगम और सुरक्षित तरीके से हो सके. कुछ स्थानों पर यातायात को नियंत्रित करने और सुरक्षित बनाने के लिए गति पर नियंत्रण रखना जरूरी होता है. मंत्रालय ने कहा कि वाहनों को तेज या धीमा करते समय गति अवरोधक काफी दिक्‍कत पैदा करते हैं. इनकी वजह से ईंधन खपत भी बढ़ती है. गति अवरोधक हटाए जाने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी. 

Source : Bhasha

NH Speed Breakers
      
Advertisment