लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को लेकर हैदराबाद से झारखंड रवाना पहली विशेष ट्रेन

ये विशेष ट्रेन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर चलाई गई है

ये विशेष ट्रेन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर चलाई गई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Train

मजदूरों को लेकर हैदराबाद से झारखंड रवाना पहली विशेष ट्रेन( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

लॉकडाउन के बीच हैदराबाद से झारखंड तक विशेष ट्रेन चलाई गई है. ये विशेष ट्रेन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर चलाई गई है. भारतीय रेलवे के आदेश पर ये ट्रेन हैदराबाद के लिंगमपल्ली से  झारखंड के हटिया तक चलाई गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें:  उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर मंडराता खतरा टला, चुनाव आयोग ने दी विधान परिषद चुनाव को हरी झंडी

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेल मंत्रालय और राज्यों के अनुरोध पर अन्य स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं. अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर रेल मंत्री के आदेश का पालन करते हुए शुक्रवार सुबह एक स्पेशल ट्रेन लिंगामपल्ली से हटिया के लिए रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक सभी यात्रियों को रवाना करने से पहले उनकी स्क्रीनिंग की गई और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी एहतियात बरते गए. 

यह भी पढ़ें:  लॉकडाउन से ऑटो सेक्टर को भारी नुकसान की आशंका, सरकार की कमाई पर भी पड़ेगा बड़ा असर

बता दें,  मोदी सरकार (Modi Government) ने बुधवार को लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से देश के अलग-अलग हिस्‍सों में फंसे लोगों को घर भेजने संबंधी अहम फैसला लिया था. केंद्र ने राज्‍यों से कहा था कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों को बसों के जरिये उनके गंतव्‍य स्‍थान तक भेजे जाने की व्‍यवस्‍था करें. सात राज्‍यों ने अब मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. इन राज्‍यों ने कहा कि बसों से लोगों को घर भेजने का फैसला अव्‍यवहारिक है. इस प्रक्रिया में कई महीने लग जाएंगे. राज्‍यों ने लोगों को विशेष ट्रेनें चलाकर घर भेजने की मांग की है.

hyderabad covid-19 corona-virus lockdown Jharkhand
      
Advertisment