रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई व लखनऊ के बीच गर्मियों की छुट्टी के चलते विशेष सुविधा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने बताया कि विशेष सुविधा गाड़ी संख्या 82907/82908 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट साप्ताहिक का संचालन 12 फेरों में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 30 जून तक रेलवे का टिकट ऑनलाइन बुक कराने पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज
यादव ने बताया कि 82907 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी 13, 20, 27 अप्रैल, 4, 11, 18, 25 मई, 1, 8, 15, 22 एवं 29 जून, 2017 दिन प्रत्येक गुरुवार को मुंबई सेंट्रल से 19.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 20.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।
इसी तरह 82908 लखनऊ जंक्शन-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपर फास्ट सुविधा विशेष गाड़ी 14, 21, 28 अप्रैल, 5, 12, 19, 26 मई, 2, 9, 16, 23 एवं 30 जून, 2017 दिन प्रत्येक शुक्रवार को लखनऊ जंक्शन से 22.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 23.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें: रेलवे चलाएगी दो समर स्पेशल ट्रेेन, आप कर सकते हैं आनंद विहार से कामाख्या तक का सफर
यादव ने बताया कि इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, जनरेटर यान के दो तथा पेंट्रीकार के एक कोच सहित कुल 15 कोच लगेंगे।
Source : IANS