/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/24/44-28-army_5.jpg)
खुद की गोली लगने से स्पेशल पुलिस ऑफिसर घायल (फाइल फोटो)
शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) घायल होने की खबर सामने आई है। ऑफिसर उस वक्त घायल हुआ जब उसकी सर्विस राइफल से गलती से गोली चल गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, एसपीओ मुहम्मद आमिर जैनापुरा पुलिस स्टेशन में गोली लगने की वजह से घायल हो गया था। उसे तुरंत श्रीनगर के अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया।
आतंकवादियों से लड़ने के लिए विशेष पुलिस अधिकारियों को जम्मू एवं कश्मीर में एक निश्चित मासिक वेतन पर नियुक्त किया गया है।
हालांकि एक पुलिस अधिकारी के रुप में एसपीओ को एक पुलिस कॉन्स्टेबल की तुलना में बहुत कम वेतन मिलता है। इसके अलावा उन्हें हथियार चलाने की बेसिक ट्रेनिंग भी नहीं दी जाती है जोकि देश में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए आवश्यक है।
और पढ़ेंःPNB घोटाला: नसीब भरोसे मेहुल चोकसी, कर्मचारियों से कहा- दूसरी नौकरी ढूंढ लें
Source : News Nation Bureau