logo-image

ओडिशा के कंधमाल में नक्सली हमला, 1 एसओजी जवान शहीद, 10 घायल

ओडिशा के कंधमाल जिले में नक्सलियों के हमले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक जवान शहीद हो गया है।

Updated on: 05 Jun 2017, 12:59 PM

नई दिल्ली:

ओडिशा के कंधमाल जिले में नक्सलियों के हमले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एक जवान शहीद हो गया है। इसके अलावा इस हमले में 10 जवान घायल हुए हैं। नक्सलियों ने ये हमला कंधमाल जिले के खामनखोल इलाके के जंगलों में किया।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों और एसओजी के जवानों के बीच कंधमाल जिले के खामनखोल इलाके में मुठभेड़ हुई।

और पढ़ेंः कश्मीर में टला फिदायीन हमला, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकी

एसओजी जवानों का ग्रुप खुफिया एंजेंसियों द्वारा मिली रिपोर्ट के बाद एक नक्सल विरोधी ऑपरेशन खत्म कर लौट रहा था। तभी खामनखोल के पास जंगल घाट रोड पर घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।