/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/25/49-2G-SCAM-CASE.jpg)
दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट 2जी स्पेक्ट्रम मामले में फैसले की तारीख का ऐलान 7 नवंबर को करेगी।
इसके साथ ही दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आरोपी फिल्म निर्माता करीम मोरानी और संजय चंद्रा के खिलाफ अदालत में उपस्थित रहने के लिए वारंट जारी कर दिया है।
इसके साथ ही सीबीआई की स्पेशल अदालत ने सभी आरोपियों की तय तारीख पर कोर्ट में मौजूद रहने के निर्देश जारी किए हैं।
देश के बड़े घोटालों में शामिल हुआ 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला यूपीए सरकार के समय साल 2010 में हुआ था।
Special CBI Court issued production warrants to 2 accused Karim Morani& Sanjay Chandra for Nov 7&asked all accused to be present on the date
— ANI (@ANI) October 25, 2017
इस मामले में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा समेत कई दिग्गज लोगों के नाम सामने आए थे। इसमें द्रमुक नेता करुणानिधि की बेटी कनिमोझी तक का नाम शामिल था।
इनके अलावा इस मामले में पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, राजा के तत्कालीन निजी सचिव आर के चंदोलिया, स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा व विनोद
गोयनका, यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा, रिलायंस धीरूभाई अंबानी ग्रुप आरएडीएजी के तीन अधिकारी - गौतम दोषी, सुरेंद्र पिपारा व हरी नायर के भी नाम शामिल थे।
पहली बार 2जी घोटाला सामने साल 2010 में तब आया जब सीएजी की एक रिपोर्ट में साल 2008 में किए गए स्पेक्ट्रम आवंटन पर सवाल खड़े हुए।
इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में कंपनियों को नीलामी की बजाए पहले आओ और पहले पाओ की नीति पर लाइसेंस दिए गए थे, जिसमें भारत के महालेखाकार और नियंत्रक के अनुसार सरकारी खजाने को एक लाख 76 हजार करोड़ रूपयों का नुकसान हुआ था।
यह भी पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau