ट्रिपल तलाक बिल अध्यादेश पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

शीतकालीन सत्र और बजट सत्र में इस बिल को राज्यसभा से पास नहीं करा पाने के बाद यह तीसरी बार है जब ट्रिपल तलाक पर मोदी सरकार अध्यादेश ला रही है.

शीतकालीन सत्र और बजट सत्र में इस बिल को राज्यसभा से पास नहीं करा पाने के बाद यह तीसरी बार है जब ट्रिपल तलाक पर मोदी सरकार अध्यादेश ला रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ट्रिपल तलाक बिल अध्यादेश पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Akhilesh Yadav (फाइल फोटो)

इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले है और सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी रणनीति बनानें में जुट गई है. बीजेपी भी अल्पसंख्यक महिलाओं के वोट साधने में जुटी गई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने बड़ा पासा फेंकते हुए ट्रिपल तलाक कानून पर एक बार फिर अध्यादेश लाने का फैसला किया है. शीतकालीन सत्र और बजट सत्र में इस बिल को राज्यसभा से पास नहीं करा पाने के बाद यह तीसरी बार है जब ट्रिपल तलाक पर मोदी सरकार अध्यादेश ला रही है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर फिर से अध्यादेश लाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisment

अखिलेश यादव ने मोदी सरकरा पर हमला बोलते हुए कहा है, 'अध्यादेश के माध्यम से गहरा सामाजिक परिवर्तन असम्भव है. लेकिन विश्वविद्यालयों से ले कर संसद तक अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ क़ानून को हथियार बनाया जा रहा है. सम्मान की राजनीति ही देश को प्रगतिशील बना सकती है.'

दरअसल संसद के हर सत्र में संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में विपक्ष ट्रिपल तलाक कानून बिल का जबरदस्त विरोध करता है जिसकी वजह से यह अब तक पास नहीं हो पाया है. 

विपक्ष की मांग है कि मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2018 को सेलेक्ट कमिटी को भेजा जाए. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी तीन तलाक से संबंधित विधेयक के महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है.

PM Narendra Modi Modi Government Akhilesh Yadav Triple Talaq triple talaq bill
      
Advertisment