यूपी चुनाव: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा आतंकवादियों की पार्टी है समाजवादी

केंद्रीय लघु और सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी को आतंकवादियों की पार्टी करार दे दिया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा आतंकवादियों की पार्टी है समाजवादी

केंद्रीय लघु और सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा (फाइल फोटो)

केंद्रीय लघु और सूक्ष्म उद्योग मंत्री कलराज मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी को आतंकवादियों की पार्टी करार दे दिया।

Advertisment

कलराज मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी आतंकवादियों की पार्टी है और ये बात उन्हें खुद समाजवादी पार्टी से बाहर निकाले गए नेता अमर सिंह ने बताई है।'

कलराज मिश्रा ने दावा किया, 'अमर सिंह ने उन्हें बताया कि मुंबई के आतंकवादियों को एक एसपी नेता के अस्पताल में रखा गया था।' कलराज मिश्रा ने भी दावा किया, 'जिस आतंकवादी को समाजवादी पार्टी के नेता के अस्पताल में रखा गया था उस आतंकी का हाथ मुजफ्फरनगर दंगे में भी था।'

ये भी पढ़ें: मुंबई मेयर पद के लिए शिवसेना के समर्थन पर कांग्रेस में फूट, बीजेपी का जवाब, शिव सेना चाहे तो मिला सकती है कांग्रेस से हाथ

कलराज मिश्रा के मुताबिक समाजवादी पार्टी के एक नेता ने वैसे आतंकवादी को अपने घर में शरण दी जो बम ब्लास्ट जैसे संगीन मामले में शामिल था।

ये भी पढ़ें: 'आर्थिक नाकेबंदी' पर पीएम मोदी को मणिपुर के सीएम इबोबी सिंह का जवाब

कलराज मिश्रा के दावे के मुताबिक दिल्ली पुलिस को ऐसी हर गतिविधि की पूरी जानकारी है। कलराज मिश्रा ने कहा अमर सिंह के खुलासे के मुताबिक एक पाकिस्तान जासूस को
यूपी से पकड़ा गया था जो समाजवादी पार्टी के एक नेता का बेहद करीबी था। कलराज मिश्रा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो वो अमर सिंह ने जो खुलासा किया है उसकी जांच कराएंगे।

 कलराज मिश्रा ने कहा मैं प्रधानमंत्री से अपील करूंगा की ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: हार पर बोले विराट कोहली, पिछले दो सालों में टीम इंडिया का सबसे बुरा प्रदर्शन

Source : News Nation Bureau

Kalraj Mishra up-assembly-election uttar pradesh election
      
Advertisment