Advertisment

Sengol: सपा सांसद बोले- सेंगोल राजा का दंड, इससे संसद से हटाएं; CM योगी ने कहा- आपने तमिल संस्कृति का अपमान किया

सपा सांसद ने सेंगोल पर टिप्पणी करके नए विवादों को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि यह राजा के डंड का प्रतीक है, इसे संसद से हटाया जाना चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर निशाना साधा है.

author-image
Publive Team
New Update
RK Chaudhary or CM Yogi

RK Chaudhary or CM Yogi ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

समाजवादी पार्टी के सांसद ने अब एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने संसद से सेंगोल हटाने की मांग की है. मोहनलाल सासंद आरके चौधरी का कहना है कि सेंगोला राजा का डंडा है और इसे संसद से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान लोकतंत्र का प्रतीक है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सदन में सेंगोल की स्थापना की है. सेंगोल का अर्थ होता है- राजदंड यानी राजा का डंडा. देश रियासती व्यवस्था से बाहर निकल चुका है. भारत अब आजाद है. भारत अब राजा के डंडे से चलेगा या फिर संविाधान से. संविधान लोकतंत्र का प्रतीक है. मेरी मांग है कि संविधान की सुरक्षा के लिए संसद से सेंगोल को हटाया जाए.

योगी आदित्यनाथ ने साधा निशाना
आरके चौधरी की मांग से सत्ता पक्ष आक्रमक हो गया है. मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सपा को तमिल संस्कृति का सम्मान नहीं है. एक्स पर पोस्ट करते हुए योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को भारत के इतिहास और संस्कृति का सम्मान नहीं है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सपा के शीर्ष नेताओं की टिप्पणी निंदनीय है. उनकी टिप्पणी तमिल संस्कृति के प्रति इंडिया गठबंधन की नफरत को दर्शाता है. सीएम ने कहा कि सेंगोल भारत का गौरव है. पीएम मोदी ने ससम्मान संगोल को संसद में सर्वोच्च सम्मान दिया है. 

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2024

कांग्रेस सांसद ने किया समर्थन
सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव ने आरके चौधरी के बयान का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि जब सेंगोल को प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में स्थापित किया तो उन्होंने उसे प्रणाम किया था पर शपथ लेते समय उन्होंने सेंगोल को प्रणाम नहीं किया. चौधरी शायद पीएम मोदी को यही याद दिलाना चाहते हों. मामले में कांग्रेस सांसद मणिकम चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता ने अच्छा सुझाव दिया है. 

भाजपा ने की आलोचना
मामले में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सपा नेता के बयान की निंदा की है. उन्होंने भारतीय और तमिल संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया. पूनावाला ने कहा कि सपा संसद में सेंगोल की आलोचना करते हुए इसे राजा का दंड कहती है. सपा नेता रामचरितमानस और सेंगोल का विरोध करती है. यह उनके मानसिकता को दर्शाता है. क्या डीएमके उनके बयान का समर्थन करती है.

Source : News Nation Bureau

RK Chaudhary Sengol CM Yogi Tamil Culture
Advertisment
Advertisment
Advertisment