logo-image

कुलभूषण पर विवादित बयान के बाद नरेश अग्रवाल की सफाई, कहा- जाधव के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया

सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने आतंकवादी माना है तो वे उसके साथ उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे।

Updated on: 27 Dec 2017, 02:10 PM

highlights

  • नरेश अग्रवाल ने कहा कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने आतंकवादी माना है
  • सपा नेता ने कहा कि आतंकवादी माना है तो वे उसके साथ उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे

नई दिल्ली:

कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ हुए गलत व्यवहार पर राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता नरेश अग्रवाल ने विवादित बयान देकर पल्ला भी झाड़ लिया।

सपा नेता ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुलभूषण जाधव के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है।

संसद में बुधवार को कुलभूषण जाधव पर हो रही चर्चा के दौरान जहां एक तरफ सभी नेता पाकिस्तान के द्वारा अपनाए गए तौर-तरीकों का विरोध किया है वहीं सपा नेता ने संसद के बाहर कुछ और ही बोल दिया।

नरेश अग्रवाल ने कहा था कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने आतंकवादी माना है तो वे उसके साथ उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे।

अग्रवाल ने कहा, 'किस देश की क्या नीति है, वो देश जानता है। अगर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अपने देश में आतंकवादी माना है, तो उस हिसाब से व्यवहार करेंगे।'

सपा नेता ने कहा, 'हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा व्यवहार करना चाहिए, कड़ा व्यवहार करना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मैं नहीं समझ पाता कि मीडिया सिर्फ कुलभूषण जाधव पर क्यों बात कर रही है। पाकिस्तान के जेल में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, सबकी बात होनी चाहिए।'

और पढ़ें: LIVE: कुलभूषण के परिवार के साथ पाक का बर्ताव शर्मनाक-कांग्रेस

वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, 'हम पाकिस्तान से कुछ भी अच्छे की उम्मीद नहीं कर सकते। जिस तरीके से कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ व्यवहार किया गया, वह शर्मनाक है।'

इससे पहले मां और पत्नी से जाधव की मुलाकात के दौरान शीशे की दीवार रखने पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सवाल उठाए थे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'जिस तरीके से उन्हें कुलभूषण जाधव से मिलवाया गया वो पाकिस्तान के कथित आरोपों के आधार को मजबूत करने का एक प्रयास मात्र था जिसमें कोई विश्वसनीयता नहीं थी।'

और पढ़ें: जाधव की मां-पत्नी से पाकिस्तानी मीडिया की बदतमीजी कहा- कातिल की मां

विदेश मंत्रालय ने कुलभूषण जाधव से मिलवाने के दौरान उनकी पत्नी की मंगलसूत्र, चूड़ियां और बिंदी उतरवाने पर भी नाराजगी जाहिर की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा,  'सुरक्षा के नाम पर उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का अपमान किया गया।'

विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में जाधव से मिलने के दौरान उनकी पत्नी और मां से बेहद खराब बर्ताव किया गया।

मिलने से पहले जाधव की पत्नी के जूते तक उतरवा लिए गए जो बाद में भी उन्हें वापस नहीं किया गया। ये बेहद अपमानजनक व्यवहार था।

इस मामले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान ने जो कुलभूषण की पत्नी के साथ किया है उसका एक ही इलाज है कि पाकिस्तान के चार टुकड़े कर दें। 

कुलभूषण जाधव के मामले गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपना पक्ष रखेगी। 

और फोटो: जाधव परिवार के साथ व्यवहार पर पाक बोला, सुरक्षा कारणों से उतरवाए जूते