शिवपाल के इस्तीफे के आसार, अंतिम फैसला मुलायम सिंह यादव से बातचीत के बाद

समाजवादी पार्टी में पारिवारिक मतभेद और गहरा सकते हैं। इस्तीफे की अटकलों के बीच शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान मुलायम सिंह यादव से बातचीत के बाद ही लेंगे।

समाजवादी पार्टी में पारिवारिक मतभेद और गहरा सकते हैं। इस्तीफे की अटकलों के बीच शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान मुलायम सिंह यादव से बातचीत के बाद ही लेंगे।

author-image
pradeep tripathi
New Update
शिवपाल के इस्तीफे के आसार, अंतिम फैसला मुलायम सिंह यादव से बातचीत के बाद

(स्रोत: सोशल मीडिया)

समाजवादी पार्टी में पारिवारिक मतभेद और गहरा सकते हैं। इस्तीफे की अटकलों के बीच शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान मुलायम सिंह यादव से बातचीत के बाद ही लेंगे।

Advertisment

मंगलवार को सपा के यूपी चीफ की पोस्ट से हटाए जाने के दो घंटे बाद ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल से राजस्व, सिंचाई और पीडब्ल्यूडी जैसे बड़े विभाग छीन लिए। कहा जा रहा है कि शिवपाल इससे नाराज हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य की सरकार के साथ है और वो पार्टी के लिये काम करते रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वो मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

खबर आ रही है कि उनकी पत्नी और बेटा अंकुर भी इस्तीफा दे सकते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा कि नेताजी जो कहेंगे वही किया जाएगा। उनकी बात को टालने की हैसियत किसी की नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वो पूरा करेंगे।

चाचा-भतीजे के रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि सब ठीक है। मुख्यमंत्री का जो अधिकार है कि वो किसे मंत्री रखे और किसे नहीं।

मंगलवार को मुलायम परिवार में दरार कुलकर सामने आ गया। मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बना दिया। जिससे नाराज अधिलेश यादव ने शिवपाल से सभी प्रमुख विभाग छीन लिये। चाचा भतीजे में नाराजगी काफी दिनों से चल रही है।

Source : न्यूज़ नेशन ब्यूरो

Akhilesh Yadav Shivpal Singh Yadav Family Feud
Advertisment