SP-BSP मिलकर 2019 में ढाहेंगे मगरूर बीजेपी का क़िला: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि बीएसपी-एसपी गठबंधन एक ऐसा जोड़ है, जो मगरूर और बेकार बीजेपी सरकार को करारी शिकस्त देगा।

अखिलेश ने कहा कि बीएसपी-एसपी गठबंधन एक ऐसा जोड़ है, जो मगरूर और बेकार बीजेपी सरकार को करारी शिकस्त देगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
SP-BSP मिलकर 2019 में ढाहेंगे मगरूर बीजेपी का क़िला: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव (आईएएनएस)

एक समय कट्टर प्रतिद्वंद्वी रही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ नवगठित गठबंधन के ज्यादा देर टिकने या न टिकने को लेकर लग रहे कयासों के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि मायावती और उनकी पार्टी के साथ 23 साल पुरानी कड़वाहट अब 'पुरानी बात हो गई।'

Advertisment

यादव ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस समय प्रासंगिक यही है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करने के लिए दोनों पार्टियां एक-दूसरे का हाथ थामे आगे बढ़ रही हैं।'

उन्होंने कहा कि बीजेपी देश और राज्य दोनों को नुकसान पहुंचा रही है।

अखिलेश ने कहा कि बीएसपी-एसपी गठबंधन एक ऐसा जोड़ है, जो मगरूर और बेकार बीजेपी सरकार को करारी शिकस्त देगा।

44 वर्षीय समाजवादी नेता ने कहा कि बीजेपी अक्सर उपहास उड़ाती रहती है कि विपक्ष के पास उससे मुकाबले के लिए कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि बीएसपी और एसपी के साथ आने के बाद आखिरकार वह आधार मिल गया है।

अखिलेश से उनके पिता मुलायम सिंह यादव और मायावती के रिश्तों में, खासतौर पर उन पर हुए हमले के बाद पनपी कड़वाहट के बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, 'जो बीत गया, सो बीत गया। मैं पीछे नहीं, आगे देखता हूं।'

और पढ़ें- अखिलेश का बीजेपी पर तंज, कहा- 2014 और 17 के चुनाव दोबारा करा जनता को गलती सुधारने का मौका दें

यह संकेत देते हुए कि बीएसपी-एसपी की दोस्ती 2019 के लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने इसके लिए पहले ही तैयारी कर ली है और अब वह माइक्रो बूथ और जाति प्रबंधन में बीजेपी का ही अनुसरण करने की कोशिश कर रही है।

मायावती के पल-पल में बदलने वाले स्वभाव के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि समय लोगों को बदल देता है।

उन्होंने कहा, 'सीटों का बंटवारा छोटी-मोटी बात है और जब जरूरत होगी, तब इस पर बात कर ली जाएगी। समय आने पर हम इस स्थिति से निपट लेंगे।'

अखिलेश ने कहा कि वह अब वही कर रहे हैं, जो बीजेपी ने उन्हें सिखाया है।

उन्होंने कहा, 'वे पन्ना प्रमुखों, जातीय समीकरण को समझने और बूथ प्रबंधन की बात करते हैं। और अब जब हम यह कर रहे हैं तो हम पर जातिवादी होने का आरोप लगाया जाता है..हर चीज बीजेपी के लिए ही फायदे का सौदा कैसे हो सकती है?'

और पढ़ें- अखिलेश के आरोपो का मौर्या ने दिया जवाब, कहा-ना देखें CM का सपना

लोकसभा उपचुनावों में जीत के बाद अखिलेश यादव ने बीएसपी प्रमुख मायावती के घर जाकर उनसे आधे घंटे तक मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा कि मायावती उनसे गर्मजोशी से मिलीं और उनमें कोई दुश्मनी या कड़वाहट नजर नहीं आई।

उन्होंने कहा, 'वह गर्मजोशी से मिलीं। उन्होंने मुझे एक आम इंसान से देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य की चार बार मुख्यमंत्री बनने की अपनी यात्रा की चित्रमय यात्रा कराई।'

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके शासन काल में उत्तर प्रदेश में हुए अनुकरणीय विकास की तुलना में पिछले एक साल में कोई काम नहीं किया।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार ने पिछले एक साल में केवल एक ही काम किया है और वह है एसपी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के रिबन काटना।'

अखिलेश यादव ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि राजस्थान के धौलपुर मे स्थित सैन्य स्कूल में और बाद में बेंगलुरू में पढ़ाई करके वह भूल गए थे कि वह एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति हैं।

जाता लेकिन उनके उम्मीदवार को हारने नहीं देती।'

और पढ़ें- अठावले ने कहा- SP-BSP गठबंधन से बीजेपी को हो सकता है नुकसान, दलित कल्याण के लिये मायावती एनडीए में आएं

उन्होंने कहा, 'मैं यह लगभग भूल ही बैठा था, जब तक कि बीजेपी ने मुझे यह याद नहीं दिला दिया कि मैं पिछड़ी जाति से हूं। ऐसा करने के लिए मैं उनका आभारी हूं। मैं यही कहना चाहूंगा कि मेरा जन्म भले ही एक पिछड़े परिवार में हुआ हो, लेकिन मैं एक प्रगतिशील व्यक्ति हूं, जिसका अपना दृष्टिकोण है और जो विकास चाहता है।'

अखिलेश ने बीजेपी को भ्रमित करार देते हुए राज्य सरकार की कई नाकामियां गिनाईं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी एकजुट हो रही एसपी और बीएसपी का कोई तोड़ निकालने के लिए बेचैन है।

एक महागठबंधन में और भी दलों को जोड़ने की योजना के सवाल पर उन्होंने कहा, 'फिलहाल केवल यूपी और बीएसपी-एसपी के साथ की बात है।'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका रिश्ता सामान्य और सौहार्दपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: राजा भैया से अखिलेश यादव की बढ़ी दूरी, कहा- लगता नहीं वो हमारे साथ हैं, इसलिये डिलीट किया ट्वीट

Source : IANS

Akhilesh Yadav Samajwadi Party Uttar Pradesh SP mayawatiji
      
Advertisment