अठावले ने कहा- SP-BSP गठबंधन से बीजेपी को हो सकता है नुकसान, दलित कल्याण के लिये मायावती एनडीए में आएं

केंद्रीय मंत्री और आरपीआईए के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी के गठबंधन से बीजेपी को 25 से 30 सीटों का नुकसान हो सकता है। लेकिन साथ ही जोर दिया कि कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं दे सकते है।

केंद्रीय मंत्री और आरपीआईए के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी के गठबंधन से बीजेपी को 25 से 30 सीटों का नुकसान हो सकता है। लेकिन साथ ही जोर दिया कि कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं दे सकते है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अठावले  ने कहा- SP-BSP गठबंधन से बीजेपी को हो सकता है नुकसान,  दलित कल्याण के लिये मायावती एनडीए में आएं

केंद्रीय मंत्री और आरपीआईए के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी के गठबंधन से बीजेपी को 25 से 30 सीटों का नुकसान हो सकता है। लेकिन साथ ही जोर दिया कि कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं दे सकते है।

Advertisment

अठावले ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को एनडीए में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि अगर दलितों को लेकर उनकी चिंताएं सही हैं तो उन्हें एनडीए में शामिल हो जाना चाहिये।

बीजेपी गठबंधन ने पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाकी की सीटें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के खाते में आई थीं। हाल ही में हुए लोकसभा के उपचुनाव में एसपी-बीएसपी गठबंधन के कारण दो सीटें बीजेपी को गंवानी पड़ीं।

और पढ़ें: तेजस्वी यादव ने बिहार हिंसा के लिए मोहन भागवत को ठहराया ज़िम्मेदार

अठावले ने कहा, 'बीएसपी-एसपी गंठबंधन 25-30 लोकसभा सीटें जीत सकती है जिससे बीजेपी को नुकसान हो सकता है, लेकिन बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलेंगी। लेकिन वो एनडीए की सरकार केंद्र में दोबारा बनने से नहीं रोक सकती है।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी को चुनौती नहीं दे सकता है। न तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, न ही एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और न ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती।'

उन्होंने कहा कि बीएसपी-एसपी गठबंधन से लोकसभा की सीटें समाजवादी पार्टी ने भले ही जीत लीं लेकिन राज्यसभा चुनाव में उसने बीएसपी का साथ नहीं दिया।
उन्होंने दावा किया कि एसपी ने राज्यसभा चुनाव में मायावती को धोखा दिया।

अठावले ने कहा कि दलितों पर अत्याचार आज भी जारी है। लेकिन इसके लिये केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि दलितों की रक्षा के लिये कानून में और कड़े प्रावधान होने चाहिये।

और पढ़ें: आसनसोल हिंसा: पश्चिम बंगाल जाएगी BJP की टीम, मौके का लेगी जायजा

Source : News Nation Bureau

NDA mayawati BSP SP Ramdas Athawale
      
Advertisment