समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक ही मंच से बीजेपी पर हमला बोला है. पार्टियों का कहना है कि बीजेपी, CBI का गलत इस्तेमाल कर विपक्ष को डराना चाहती है. विपक्षी दल ने कहा कि सपा-बसपा के गठबंधन की ख़बर से बीजेपी डर गई है और उसने तोते का सहारा लिया है.
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा, यूपी में BJP को पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी. पीएम को बनारस छोड़कर कहीं और जाना होगा. समाजवादी पार्टी और हमारे सहयोगी दल जब सड़कों पर उतरेंगे तो इन्हें काम करना मुश्किल हो जाएगा.
वहीं अखिलेश ने बीजेपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उनके पास सीबीआई है तो हमारे पास गठबंधन है. बीजेपी को पता होना चाहिए कि CBI चुनाव नहीं जीतती है.
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि सीबीआई की धमकी से साबित होता है कि सरकार कैसे सीबीआई नाम की संस्था को ध्वस्त कर रही है. उत्तर प्रदेश में न तो कानून व्यवस्था है और न ही महिलाएं सुरक्षित है.
इसके अलावा बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने यूपी में सीबीआई की कार्रवाई का मामला लोकसभा में उठाया. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 4 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई थी. उसके बाद 5 जनवरी को सीबीआई के द्वारा यूपी में छापे की कार्रवाई की गई और एफआईआर दर्ज कराई गई. सरकार सीबीआई को तोते की तरह इस्तेमाल कर रही है.
सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस ने भी अखिलेश का साथ देने का ऐलान किया है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों और मजदूरों पर ध्यान नहीं दिया और सीबीआई दूसरी संस्थाओं के जरिए विपक्षी पार्टियों पर दबाव बनवाने का काम किया.
Source : News Nation Bureau