New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/14/18-monsoon.jpg)
अंडमान पहुंचा मॉनसून (प्रतिकात्मक तस्वीर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मौसम विभाग ने मछुआरों को निकोबार आईलैंड और इसके आसपास के समुंद्री क्षेत्रों में 14 और 15 मई को नहीं जाने की सलाह की दी है।
अंडमान पहुंचा मॉनसून (प्रतिकात्मक तस्वीर)
मौसम विभाग ने रविवार को दक्षिणी अंडमान सागर, निकोबार आइलैंड और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने की घोषणा कर दी। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून इस क्षेत्र में तय उम्मीद से तीन दिन पहले ही पहुंच गया है।
साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को निकोबार आईलैंड और इसके आसपास के समुंद्री क्षेत्रों में 14 और 15 मई को नहीं जाने की सलाह की दी है। वहीं, अंडमान आईलैंड के आसपास के समुंद्री क्षेत्रों में भी मछुआरों को 15 से 17 मई के बीच नहीं जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी। अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून के इस पूरे इलाके में फैल जाने की उम्मीद है।
Southwest monsoon has advanced into parts of southeast Bay of Bengal,Nicobar Islands, south Andaman Sea&parts of north Andaman Sea: MeT dept
— ANI (@ANI_news) May 14, 2017
यह भी पढ़ें: पत्नी से परेशान होकर जाने-माने फिल्म निर्माता अतुल तापकीर ने किया सुसाइड, फेसबुक पर लिखा सुसाइड नोट
मौसम विभाग के डायरेक्टर-जनरल केजी रमेश ने बताया कि अभी यह अनुमान लगाना बहुत जल्दबाजी होगी कि केरल के तटीय क्षेत्रों तक मॉनसून कब तक पहुंचेगा। हालाकि, जानकारों के मुताबिक केरल में भी एक जून तक मॉनसून दस्तक दे देगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2017: पुणे सुपरजाएंट की जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम तय
Source : News Nation Bureau