logo-image

दक्षिण पश्चिम मॉनसून तय समय से 3 दिन पहले ही पहुंच गया अंडमान निकोबार

मौसम विभाग ने मछुआरों को निकोबार आईलैंड और इसके आसपास के समुंद्री क्षेत्रों में 14 और 15 मई को नहीं जाने की सलाह की दी है।

Updated on: 14 May 2017, 09:07 PM

नई दिल्ली:

मौसम विभाग ने रविवार को दक्षिणी अंडमान सागर, निकोबार आइलैंड और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने की घोषणा कर दी। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून इस क्षेत्र में तय उम्मीद से तीन दिन पहले ही पहुंच गया है।

साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को निकोबार आईलैंड और इसके आसपास के समुंद्री क्षेत्रों में 14 और 15 मई को नहीं जाने की सलाह की दी है। वहीं, अंडमान आईलैंड के आसपास के समुंद्री क्षेत्रों में भी मछुआरों को 15 से 17 मई के बीच नहीं जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होगी। अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून के इस पूरे इलाके में फैल जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: पत्नी से परेशान होकर जाने-माने फिल्म निर्माता अतुल तापकीर ने किया सुसाइड, फेसबुक पर लिखा सुसाइड नोट

मौसम विभाग के डायरेक्टर-जनरल केजी रमेश ने बताया कि अभी यह अनुमान लगाना बहुत जल्दबाजी होगी कि केरल के तटीय क्षेत्रों तक मॉनसून कब तक पहुंचेगा। हालाकि, जानकारों के मुताबिक केरल में भी एक जून तक मॉनसून दस्तक दे देगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: पुणे सुपरजाएंट की जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम तय