दक्षिणी निगम महापौर ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, 586 अनुबंधित शिक्षक की दोबारा नियुक्ति पर प्रकट किया आभार

दक्षिणी निगम महापौर ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, 586 अनुबंधित शिक्षक की दोबारा नियुक्ति पर प्रकट किया आभार

दक्षिणी निगम महापौर ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, 586 अनुबंधित शिक्षक की दोबारा नियुक्ति पर प्रकट किया आभार

author-image
IANS
New Update
Southern Corporation

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दक्षिणी निगम के महापौर ने बुधवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर, निगम के 586 अनुबंधित शिक्षकों को सर्व सर्वेक्षण अभियान के तहत पुन: नियुक्ति प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया है।

Advertisment

महापौर मुकेश सूर्यान ने बताया कि, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर, अनुरोध किया था कि दक्षिणी निगम के अनुबंधित शिक्षकों को सर्व सर्वेक्षण अभियान के तहत लगाया जाए ताकि निगम विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।

कोरोना महामारी व स्कूल बंद होने के बाद भी पिछले वर्ष से ही निगम विद्यालयों में लगातार बच्चों के दाखिले में वृद्धि हो रही है जिस कारण स्कूलों में लगभग 600 शिक्षकों की आवश्यकता है।

निगम द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, निगम के विद्यालयों में इस समय लगभग तीन लाख बच्चे पढ़ रहे हैं और उन्हें ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस पहल से निगम विद्यालयों में पढ़ाने वाले वंचित वर्ग के छात्रों को अच्छी शिक्षा मिलेगी साथ ही शिक्षकों को भी रोजगार भी प्राप्त हुआ है।

दरअसल सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षकों का नया अनुबंध 18 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है। इसके बाद शिक्षकों द्वारा सभी उचित दस्तावेज जमा कराने के बाद शिक्षा विभाग उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment