दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीयों को रिहा करा लिया गया है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी है। विदेश मंत्री को ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये दो भारतीय पेट्रोलियम इंजीनियरों को रिहा करा लिया गया है।
सुषमा ने ट्वीट किया, 'मुझे यह सूचना देते हुये खुशी हो रही है कि दक्षिण सूडान में अगवा किये गये भारतीय नागरिक मिधुन और एडवर्ड को रिहा करा लिया गया है. वे खार्तूम में भारतीय दूतावास पहुंच गये हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय नागरिकों की रिहाई के लिए दक्षिण सूडान में भारत के राजदूत श्रीकुमार मेनन के प्रयासों की सराहना करती हूं।'
इस महीने की शुरुआत में विद्रोहियों ने भारतीय नागरिक मिधुन गणेश और एडवर्ड एम्ब्रोस को एक पाकिस्तानी नागरिक अयाज हुसैन जमाली के साथ अगवा कर लिया था। खबरों के मुताबिक जमाली को भी रिहा कर दिया गया है।
और पढ़ें: पाकिस्तान के पराचिनर में ब्लास्ट, पांच की मौत, कई घायल
Source : News Nation Bureau