दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांव मोहम्मदपुर का नाम होगा माधवपुरम, मिली अग्रिम मंजूरी

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांव मोहम्मदपुर का नाम होगा माधवपुरम, मिली अग्रिम मंजूरी

author-image
IANS
New Update
South Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली में अब मोहम्मदपुर क्षेत्र का नाम बदलकर माधवपुरम करने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दे दी गई है। साउथ एमसीडी मेयर मुकेश सूर्यन ने इस प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी देते हुए कहा कि, लोगों की भावनाओं और स्थानीय पार्षद की मांग को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है।

Advertisment

दरअसल करीब महीने भर पहले दिल्ली के एक गांव मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम करने को लेकर मुनिरका के पार्षद भगत सिंह टोकस ने प्रस्ताव दिया था। इसके बाद इसे जोनल मीटिंग में रखा गया, जो वहां से पास हो गया। फिर ये प्रस्ताव नगर निगम की नामकरण समिति के पास गया था।

इस मसले पर गुरुवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि, मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दे दी गई है। लोगों की भावनाओं और स्थानीय पार्षद की मांग को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है।

दरअसल मुनिरका के वार्ड नंबर 66 का मोहम्मदपुर गांव है जो कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment