logo-image

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांव मोहम्मदपुर का नाम होगा माधवपुरम, मिली अग्रिम मंजूरी

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांव मोहम्मदपुर का नाम होगा माधवपुरम, मिली अग्रिम मंजूरी

Updated on: 26 Aug 2021, 10:15 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में अब मोहम्मदपुर क्षेत्र का नाम बदलकर माधवपुरम करने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दे दी गई है। साउथ एमसीडी मेयर मुकेश सूर्यन ने इस प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी देते हुए कहा कि, लोगों की भावनाओं और स्थानीय पार्षद की मांग को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है।

दरअसल करीब महीने भर पहले दिल्ली के एक गांव मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम करने को लेकर मुनिरका के पार्षद भगत सिंह टोकस ने प्रस्ताव दिया था। इसके बाद इसे जोनल मीटिंग में रखा गया, जो वहां से पास हो गया। फिर ये प्रस्ताव नगर निगम की नामकरण समिति के पास गया था।

इस मसले पर गुरुवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि, मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दे दी गई है। लोगों की भावनाओं और स्थानीय पार्षद की मांग को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है।

दरअसल मुनिरका के वार्ड नंबर 66 का मोहम्मदपुर गांव है जो कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.