दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने इज ऑफ डूइंग के अंतर्गत एक नया ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार किया है, जिसके माध्यम से ले-आउट प्लान को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
दक्षिणी निगम द्वारा विकसित इस ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से ले-आउट प्लान की स्वीकृति प्रदान करने की संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी हो जाएगी। पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का उद्देष्य इसमें मानवीय हस्तक्षेप को समाप्त करना है ताकि ले-आउट प्लान को स्वीकृति दिलाने के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
ले-आउट प्लान स्वीकृति की प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए दिल्ली के तीनों निगमों के अधिकार क्षेत्र में इसी ऑनलाइन माध्यम से स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
दक्षिणी निगम का नगर नियोजन विभाग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ले-आउट प्लान की सॉफ्ट कॉपी स्वीकार करेगा। इसके अतिरिक्त और किसी माध्यम से आवेदन स्वीकृत नहीं होंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात् सॉफ्टवेयर शून्य त्रुटि प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिसके बाद आवेदन नगर नियोजन विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अनुमति देने के लिए स्वीकार किया जायेगा तथा स्वीकृत ले-आउट प्लान की प्रति ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी।
वर्तमान में जो आवेदन पहले से प्रक्रिया में है उन्हें पुराने तरीके से ही निपटाया जायेगा तथा पुराने किसी आवेदन को अस्वीकृत किए जाने की स्थिति में उसे नई प्रक्रिया के माध्यम से दोबारा शुल्क अदा करके आवेदन करना पड़ेगा।
अन्य श्रेणी के आवेदन जैसे कि निजी भूमि नीति के अंतर्गत आने वाले आवेदन, वर्तमान में चली आ रही प्रक्रिया के माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे।
नगर नियोजन विभाग के कर्मचारियों एवं वास्तुकारों के मार्गदर्शन के लिए उपयोगकर्ता पुस्तिका एवं सामान्य दिशा-निर्देश निगम की वेबसाइट ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS