S. Africa के राष्‍ट्रपति सीरिल रमाफोसा हो सकते हैं Republic Day Ceremony के मुख्‍य अतिथि

दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सीरिज रमाफोसा गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्‍य अतिथि हो सकते हैं. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. इससे पहले अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने समय की कमी का हवाला देते हुए भारत के न्‍यौते को अस्‍वीकार कर दिया था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
S. Africa के राष्‍ट्रपति सीरिल रमाफोसा हो सकते हैं Republic Day Ceremony के मुख्‍य अतिथि

S. Africa के राष्‍ट्रपति हो सकते हैं गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्‍ट

दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सीरिज रमाफोसा गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्‍य अतिथि हो सकते हैं. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. इससे पहले अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने समय की कमी का हवाला देते हुए भारत के न्‍यौते को अस्‍वीकार कर दिया था. अमेरिका ने इस पर अपनी सफाई भी दी थी. भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने अमेरिका का रुख़ स्पष्ट करते हुए कहा था, ‘यह पूरी तरह से समय का मुद्दा है. इसे और किसी रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.’

Advertisment

कुछ माह पहले पीटीआई के हवाले से बताया गया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 जनवरी 2019 में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हो सकते हैं. हालांकि बाद में कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के न्योते को अस्वीकार करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने से इनकार कर दिया है.

इसके बाद कांग्रेस ने मंगलवार को इसे ‘कूटनीतिक नासमझी’ करार देते हुए कहा कि देश को इस शर्मिंदगी से बचाया जा सकता था. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा था, “इस बात को याद करना महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार ने जब भी अपने प्रधानमंत्री के माध्यम से किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, उसे कभी ठुकराया नहीं गया है और सरकार तभी निमंत्रण भेजती है, जब वह सुनिश्चित हो जाती है कि उसे स्वीकार किया जाएगा. कूटनीतिक माध्यम इसी तरीके से काम करते हैं.”

Republic Day ceremony Chief Guest of Republic Day South Africa Republic Day Event cyril ramaphosa
      
Advertisment