Advertisment

भारत के साथ रिश्तों को लेकर चीन ने जताई उम्मीद, 'ड्रैगन' और 'हाथी' रह सकते हैं साथ

भारत-चीन के बीच संबंधो को लेकर चीनी दूतावास के अधिकारी शेंग गुआंगझोंग ने कहा कि 'ड्रैगन' और 'हाथी' साथ मिलकर रह सकते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारत के साथ रिश्तों को लेकर चीन ने जताई उम्मीद, 'ड्रैगन' और 'हाथी' रह सकते हैं साथ

नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग (फाइल फोटो, क्रेडिटः गेटी इमेज)

Advertisment

चीन ने भारत के तरफ दोस्ती की हाथ बढ़ाते हुए और भारत चीन के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने को लेकर कहा है कि हाल के वर्षों में भारत के साथ संबंधों में ‘मजबूती और स्थिरता’ आई है। दोनों देशों के बीच दोस्ती को और बेहतर बनाने को लेकर कहा है कि 'ड्रैगन' तथा 'हाथी' शांतिपूर्वक साथ-साथ रह सकते हैं।

भारत-चीन के बीच संबंधो को लेकर चीनी दूतावास के अधिकारी शेंग गुआंगझोंग ने कहा, ''कभी कहा जाता था कि प्रतिस्पर्धा के कारण भविष्य में हमारे रिश्ते भारत के साथ बेहतर नहीं होंगे। हालांकि पिछले कुछ सालों में यह बात साबित हो गई है कि 'ड्रैगन' और 'हाथी' साथ मिलकर रह सकते हैं।''

एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ''अलग इतिहास, संस्कृति और धर्मों के बावजूद चीन और भारत अपनी विभिन्नताओं के सहारे हर क्षेत्र में संबंधों को मजबूत बना सकते हैं।''

गुआंगझोंग ने इस दौरान कहा, ''सांस्कृतिक मेलजोल और बातचीत दोनों देशों के संबंधों में काफी अहमियत रखते हैं। दुनिया की दो सबसे पुरानी सभ्यताओं में यह क्षमता है कि शांतिपूर्ण तरीके से साथ रहकर विकास करने का रास्ता तलाश सकें।''

शेंग ने कहा कि भारत और चीन की दोस्ती गढ़ने वाले नेताओं ने कहा है कि यह सदी एशिया की तभी होगी जब चीन और भारत दोनों का विकास होगा। यह दुनिया और एशिया के लिए बड़ी बात होगी।

Source : News Nation Bureau

dragon India-sino Ties Elephant
Advertisment
Advertisment
Advertisment