फाइल फोटो (Image source- Gettyimages)
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अबू बकर को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को बारामूला के सोपोर के बोमई इलाके में अबू बकर के छुपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया।
सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया जिसके बाद आतंकी के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ करीब छह घंटे तक चली। बताया जा रहा है कि आतंकी जिस घर में छुपा था उसे सुरक्षाबलों ने उड़ा दिया।
Sopore encounter #UPDATE: top LeT commander Abu Bakr killed by security forces. Encounter ends
— ANI (@ANI_news) December 14, 2016
सेना ने कहा, 'आज (बुधवार) आतंकियों के खिलाफ दूसरा सफल ऑपरेशन हुआ। एक आतंकी को बारामूला जिले के बोमई में मार गिराया गया।'
वहीं बुधवार तड़के अनंतनाग के बिजबेहारा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बताया जा रहा है।
और पढ़ें: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau