मोशन कैमरे के साथ सोनी एक्सपीरिया XZS भारत में लॉन्च, 49 हजार का मिलेगा फोन

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और कैमरा बनाने के लिए मशहूर कंपनी सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया xzs को लॉन्च कर दिया है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और कैमरा बनाने के लिए मशहूर कंपनी सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया xzs को लॉन्च कर दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
मोशन कैमरे के साथ सोनी एक्सपीरिया XZS भारत में लॉन्च, 49 हजार का मिलेगा फोन

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और कैमरा बनाने के लिए मशहूर कंपनी सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया xzs को लॉन्च कर दिया है। हालांकि इस फोन को खरीदने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। कंपनी ने फोन की 49 हजार 990 रुपये रखी है।

एक्सपीरिया XZS में क्या है खास

Advertisment

1.एक्सपीरिया XZS क्वाड कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है। फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जो गोरिल्ला ग्लास 4 से प्रोटेक्टिव है।

2.फोन के अगर कैमरे की बात करें तो एक्सपीरिया xzs में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि सेल्फी के लिए 13 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

3.अगर फोन की मेमोरी को देखे तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी मेमोरी को आप 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

4.स्मार्टफोन में आजकल सबसे बड़ी समस्या बैकअप की होती है। इसलिए फोन में 2900 एमएच की बैट्री दी गई है ताकि फोन ज्यादा देर बैकअप दे सके।

एक्सपीरिया XZS बिक्री के लिए 11 अप्रैल से आनलॉइन के साथ ही ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर 4 से 10 अप्रैल के बीच फोन बुक कराने वाले ग्राहकों को 4990 रुपये का सोनी बी10 वॉयरलेस स्पीकर फ्री मिलेगा।

Source : News Nation Bureau

sony launch smartphone SONY sony xperia xzs
Advertisment