ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी, जयराम ने सरकार पर मीडिया को रोकने का लगाया आरोप

ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी, जयराम ने सरकार पर मीडिया को रोकने का लगाया आरोप

ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी, जयराम ने सरकार पर मीडिया को रोकने का लगाया आरोप

author-image
IANS
New Update
Sonia Gandhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर होंगी, इसके खिलाफ कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन भी करेगी, हालांकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर मीडिया को कांग्रेस मुख्यालय जाने से रोकने का आरोप लगाया है।

Advertisment

जयराम रमेश ने कहा, मीडिया को कांग्रेस कार्यालय में आने से रोका जा रहा है। किसी भी अन्याय के खिलाफ अहिंसात्मक गांधीवादी सत्याग्रह हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन सत्ता के अंहकार में मोदी सरकार यह हक भी हमसे छीनने की कोशिश कर रही है। यह कांग्रेस पर नहीं, भारत के महान लोकतंत्र पर हमला है।

उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि सरकार कांग्रेस को महंगाई, बेरोजगारी जैसे जरूरी मुद्दों पर जनता की आवाज उठाने से रोकने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है, पर हम बिना डरे और झुके देश की जनता द्वारा सरकार से कड़े सवाल पूछने के कर्तव्य को निभाते रहेंगे।

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं ने यह तय किया है कि देशभर मे पार्टी इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। इसी के साथ ही कांग्रेस ने इस मौके पर देश भर में ईडी दफ्तर के घेराव, कई जगहों पर चक्का जाम और ईडी दफ्तर तक मार्च की योजना बनाई है।

जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ उनको ईडी दफ्तर तक छोड़ने जा सकते हैं। उधर, राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसद संसद भवन से बस के जरिए या पैदल मार्च करना चाहते हैं, फिलहाल ये अभी तय होना है।

ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में तथाकथित रूप से वित्तीय अनियमितता के मामले में सोनिया गांधी से सवाल करेगी। इस मामले में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कंपनी से जुड़े कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर पीएमएल के तहत मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment