New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/14/sonia-gandhi4-51.jpg)
सोनिया गांधी का संदेश, कोरोना के खिलाफ जनता के बलिदान को भूल नहीं सकते( Photo Credit : FILE PHOTO)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोनिया गांधी का संदेश, कोरोना के खिलाफ जनता के बलिदान को भूल नहीं सकते( Photo Credit : FILE PHOTO)
लॉकडाउन (Lockdown) के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबोधन से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक वीडियो मैसेज जारी किया. इस मैसेज में सोनिया गांधी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील करते हुए कोरोना फाइटर्स की तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि हर कांग्रेसी जनता की मदद को तैयार है. सोनिया गांधी ने वीडियो मैसेज में कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों आप सभी को नमस्कार, मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे. सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूं.'
यह भी पढ़ें : दिल्ली: कोरोना संदिग्धों को पकड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे. आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें. अपने-अपने घरों में रहें. समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें. बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर. आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें.'
देशवासियों की तारीफ करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 'आज कोरोना के इस संकट से निपटने में आप सभी का इस लड़ाई में खड़े रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है. हम इस मुश्किल समय में आपके परिवार जनो, पति-पत्नी-बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूल सकते.' सोनिया गांधी बोलीं, 'जोखिम होने के बावजूद भी आपके सहयोग और समर्थन से ही आप इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं. इनको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. मेरे प्यारे देशवासियों, हमारे ये योध्दा व्यक्तिगत सुरक्षा के अभाव होने के बावजुद भी इस लड़ाई को जीतने में दिन-रात एक किए हुए हैं.'
यह भी पढ़ें : 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मिला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKY) का फायदा
वीडियो मैसेज में सोनिया गांधी बोलीं, 'हमारे डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाज सेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद इलाज कर रहे हैं. पुलिस और जवान पहरा देकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रहे हैं, सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सफाई बनाए हुए हैं. सरकारी अफसर भी चौबीसों घंटे इस वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके-हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है. हमें इन सभी को सम्मान देना है.'
Source : News Nation Bureau