/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/18/42-SONIA-GANDHI.jpg)
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
संसद का मॉनसून सत्र बुधवार से शुरु हो गया। मॉनसून सत्र शुरू होते ही टीडीपी के सांसदों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। टीडीपी के सांसदों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष का साथ मिला है।
और पढ़ें : BJP ने जारी किया व्हिप, विपक्ष शुक्रवार को लाएगा अविश्वास प्रस्ताव
इसके साथ ही यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव जीतने का दावा किया है। सोनिया गांधी ने कहा, ' कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है।"
"Who says we don't have the numbers?," asks Sonia Gandhi when asked about No Confidence motion #MonsoonSession (File pic) pic.twitter.com/oZWzppWTKO
— ANI (@ANI) July 18, 2018
गौरतलब है कि मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया है। इसपर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है। वहीं, मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए अलग-अलग दलों के नेता तारीख बदलने की मांग कर रहे हैं।
और पढ़ें : शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार की पहली बार होगी अग्निपरीक्षा, अविश्वास प्रस्ताव मंजूर
Source : News Nation Bureau