छात्रों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहीं हैं सोनिया गांधी : निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा, क्या यह सच नहीं कि यूपीए के दौर में वह नेशनल एडवाइजरी काउंसिल (NAC) के नाम पर किचन कैबिनेट चलाती थीं. जिसका कोई संवैधानिक आधार नहीं था.

निर्मला सीतारमण ने कहा, क्या यह सच नहीं कि यूपीए के दौर में वह नेशनल एडवाइजरी काउंसिल (NAC) के नाम पर किचन कैबिनेट चलाती थीं. जिसका कोई संवैधानिक आधार नहीं था.

author-image
Sunil Mishra
New Update
छात्रों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहीं हैं सोनिया गांधी : निर्मला सीतारमण

छात्रों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहीं हैं सोनिया गांधी : निर्मला सीतार( Photo Credit : IANS)

कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर देश में हो रहे उत्पात के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को जिम्मेदार ठहराया तो भाजपा ने हमला बोला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देर रात बयान जारी कर कहा है कि सोनिया गांधी छात्रों के लिए घड़ियाली आंसू (Crocodile Tears) बहा रहीं हैं. निर्मला सीतारमण ने जारी बयान में कहा, सोनिया गांधी की राजनीति अवसरवादिता पर केंद्रित है. वह छात्रों के नाम पर घड़ियालू आंसू बहा रही हैं. याद करें इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का दौर, जब दिल्ली के केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र तिहाड़ जेल (Tihar Jail) भेजे गए थे."

Advertisment

यह भी पढ़ें : जामिया कांड में मनीष सिसोदिया की मुश्‍किलें बढ़ीं, एक और एफआईआर के लिए दी गई अर्जी

उन्होंने आगे कहा, यह विडंबना है कि सोनिया गांधी संविधान को तोड़ने की बात करतीं हैं. क्या यह सच नहीं कि यूपीए के दौर में वह नेशनल एडवाइजरी काउंसिल (NAC) के नाम पर किचन कैबिनेट चलाती थीं. जिसका कोई संवैधानिक आधार नहीं था. 'किचन कैबिनेट' ने हिंदुओं को टारगेट करने के लिए कम्युनल वायलेंस बिल बनाया था."

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि सोनिया गांधी ने देश को अशांत करने और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप जान-बूझकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर लगाया है. यह एक गैर जिम्मेदराना बयान है. अगर कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष होती तो वह लोगों से शांति की अपील करती न कि हिंसा को बढ़ावा देती.

यह भी पढ़ें : CAA के खिलाफ ऐसे ही नहीं फैली थी हिंसा, इन संगठनों ने सुलगाई थी आंदोलन की चिंगारी : खुफिया रिपोर्ट

निर्मला ने कहा, कांग्रेस याद रखे कि नागरिकता संशोधन विधेयक दोनों सदनों से पास है. क्या यह सच नहीं है कि मनमोहन सिंह ने 2003 में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों का मुद्दा उठाकर उन्हें नागरिकता देने की मांग की थी."

Source : आईएएनएस

BJP congress Indira gandhi Sonia Gandhi Nirma sitharaman Crocodile Tears
      
Advertisment