Advertisment

Farmer Protest: सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं से की वार्ता, संसद सत्र से पहले बनेगी ये रणनीतिक 

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कृषि कानून पर साझा रणनीति बनाने के लिए विपक्ष के नेताओं से वार्ता की. सभी दल संसद सत्र से पहले विपक्ष की रणनीति बनाने के लिए बैठक कर सकते हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sonia gandhi rahul gandhi

सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं से की वार्ता( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कृषि कानून पर साझा रणनीति बनाने के लिए विपक्ष के नेताओं से वार्ता की. सभी दल संसद सत्र से पहले विपक्ष की रणनीति बनाने के लिए बैठक कर सकते हैं. आपको बता दें कि 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होगा. दो हिस्सों में बजट सत्र होगा. पहला सेशन 29 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र का दूसरा भाग 8 मार्च को शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा. एक फरवरी को इस सत्र में केंद्र सरकार अपना बजट पेश करेगी. 29 जनवरी को सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.

नए कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगेगी या नहीं, SC कल देगा आदेश

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार को कृषि बिल और किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई. नए कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगेगी या नहीं इस पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को आदेश देगा. आपको बता दें कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसका विरोध किया है. सरकार का कहना है कि बिना संवैधानिक पहलुओं पर विचार किए रोक का आदेश नहीं दिया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस बात से बहुत निराश है, जिस तऱीके से सरकार इस केस को हैंडल कर रही है. सरकार कहती है कि किसानों से बातचीत चल रही है लेकिनकिस तरह की बातचीत चल रही है जिसका भी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं पता कि आपने (केंद्र) कानून लाने से पहले तय प्रकिया का पालन किया. कई राज्य आपके खिलाफ क्यों हैं. कोर्ट ने पूछा कि क्या क़ानून बनाने से पहले किसी से चर्चा की गई थी? कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से कहा- आप सिर्फ यही कहकर सुनवाई टालने की मांग करते रहे कि बातचीत चल रही है, हम सरकार के रवैये से बहुत निराश हैं. 

सरकार भी बिल को लेकर सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने जब कहा कि हम कमेटी का गठन कर रहे हैं. अगर सरकार फिलहाल अमल ओर रोक नहीं लगाती तो हम इस बारे में आदेश पास करेंगे. इस पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि ऐसे कानून पर रोक नहीं लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कमेटी भले ही बन जाये, क़ानून के अमल पर रोक न लगे. अटॉर्नी जनरल ने कहा कि कानून पर तब तक रोक नहीं लगा सकते जब तक दो बातें साबित न हो जाये. पहली ये कि ये क़ानून का बनाना विधायिका के अधिकार क्षेत्र से बाहर है और दूसरी कानून मूल अधिकारों का हनन है. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि सवाल ये है कि दक्षिण भारत के किसानों ने प्रदर्शन क्यों नहीं किया. उन्हें तो लगता है कि क़ानून उनके समर्थन में है. आपको कानून को समझना होगा, इस पर कोई फैसला लेने से पहले. हरियाणा CM किसानों से बात करना चाहते थे पर पूरे सेटअप को वहां प्रदर्शनकारियों ने गिरा दिया.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court congress fram law farmer-protest BKU PM modi Sonia Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment