सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल से कहा, छत्तीसगढ़ उप-चुनाव पर करें ध्यान केंद्रित

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 विधानसभा क्षेत्रों में बस्तर एवं दंतेवाड़ा में उपचुनाव होना है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 विधानसभा क्षेत्रों में बस्तर एवं दंतेवाड़ा में उपचुनाव होना है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
सोनिया गांधी ने भूपेश बघेल से कहा, छत्तीसगढ़ उप-चुनाव पर करें ध्यान केंद्रित

सोनिया गांधी-भूपेश बघेल

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के राज्य प्रभारी पी. एल. पुनिया को राज्य में दो विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी ध्यान देने को कहा है. पार्टी नेताओं के मुताबिक, गांधी ने अपने आवास पर एक बैठक के दौरान इन दोनों नेताओं को यह सलाह दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नेहरू-गांधी परिवार पर भरोसा है, इसलिए सोनिया अंतरिम अध्यक्ष बनाई गईं, विरोधियों को भूपेश बघेल का जवाब

पार्टी नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी के साथ बघेल, पुनिया व छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मकरम की बैठक 45 मिनट से अधिक समय तक चली. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सोनिया गांधी ने नेताओं से राज्य के उप-चुनाव की दो सीटों के अलावा पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवाददाताओं से कहा कि सोनिया जी से मुलाकात अच्छी रही. उन्होंने हमें राज्य के लोगों के लिए काम करने की जिम्मेदारी दी है.

यह भी पढ़ेंः Video: ट्रायल में फिसड्डी साबित हुए मध्य प्रदेश के रामेश्वर गुर्जर, खेल मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 विधानसभा क्षेत्रों में बस्तर एवं दंतेवाड़ा में उपचुनाव होना है. चित्रकोट से दीपक बैज के सांसद चुने जाने के बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट सीट खाली हुई है. जबकि बस्तर सीट विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने से बाद से खाली है. सत्ताधारी कांग्रेस के अलावा भारतीय जनता पार्टी भी उपचुनाव को लेकर तैयारियों में लगी हुई है. हाल ही में बीजेपी ने उपचुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां की है.

यह वीडियो देखेंः 

Sonia Gandhi chhattisgarh bhupesh-baghel
      
Advertisment