/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/27/95-Sonia.jpg)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शुक्रवार को पेट में समस्या की शिकायत के बाद यहां सर गंगाराम अस्पताल (एसजीआरएच) में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। एसजीआरएच के चेयरमैन डी. एस. राणा ने बताया, 'सोनिया गांधी को आज (शुक्रवार को) करीब पांच बचे शाम को अस्पताल लाया गया। उन्हें पेट में दर्द की शिकायत है।'
राणा ने बताया कि 71 वर्षीय कांग्रेस अध्यक्ष को निगरानी में रखा गया है। सोनिया गांधी को इससे पहले भी कंधे की चोट और श्वसन संबंधी परेशानी की वजह से एसजीआरएच में भर्ती कराया गया था।
Mrs. Sonia Gandhi has been found to be suffering from upset stomach.She has been admitted for observation: Sir Ganga Ram Hospital
— ANI (@ANI) October 27, 2017
और पढ़ें: भड़कीं राधे मां, बोली-मीडिया वाले मुझे मार क्यों नहीं देते
Source : IANS