/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/18/sonia-rahul-13.jpg)
सोनिय गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra modi) से अपील की है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबों को सितंबर 2020 तक सरकार मुफ्त अनाज मुहैया कराए. इसके साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि जो गरीब खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे में नहीं आते हैं, उन्हें भी सितंबर तक मोदी सरकार अनाज उपलब्ध कराए. बता दें कि मोदी सरकार ने जून महीने तक फ्री अनाज देने की घोषणा की है.
सोमवार को सोनिया गांधी ने पीएम मोदी (PM Modi) से आग्रह किया कि कोरोना वायारस (Coronavirus) के संकट को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले लाभार्थियों को सितंबर महीने तक प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज (मासिक) उपलब्ध कराया जाए और मुश्किल में घिरे उन लोगों को भी यह राहत प्रदान की जाए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है.
सरकार सुनिश्चित करें कि नागरिकों के समक्ष भूखमरी का संकट पैदा नहीं हो
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सोनिया ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध की इस घड़ी में सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी नागरिक के समक्ष भूखमरी का संकट पैदा नहीं हो.
Congress President Smt. Sonia Gandhi writes to PM Modi suggesting measures to ensure food security for people affected by the lockdown & impact of COVID-19. pic.twitter.com/euYtgQ9cwE
— Congress (@INCIndia) April 13, 2020
इसे भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच चीन के पड़ोसी देश वियतनाम के पीएम से PM मोदी ने की बात, जानें चर्चा में क्या रहा शामिल
लाखों गरीब लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे
उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन (lockdown) के कारण देश में लाखों गरीब लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं. यह बहुत दुखद है क्योंकि देश के पास विशाल अन्न भंडार है.' कांग्रेस अध्यक्ष ने सुझाव दिया, 'खाद्य सुरक्षा कानून के लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज (हर महीने) की सुविधा तीन महीने के लिए और (सितंबर तक) बढ़ा देनी चाहिए.'
और पढ़ें:Coronavirus: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 पॉजिटिव केस, 35 लोगों की मौत
जून तक प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज देने का फैसला किया है
दरअसल, सरकार ने पहले ही अप्रैल से जून तक प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज देने का फैसला किया है. सोनिया ने प्रधानमंत्री से यह आग्रह भी किया कि उन लोगों को भी 10 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं लेकिन वे परेशानी का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भंडारों में पड़े अनाज राज्यों को मुहैया कराने से भारतीय खाद्य निगम को रबी की उपज को खरीदने में सहूलियत होगी क्योंकि इससे उसके भंडारों में जगह बन जाएगी.