/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/24/45-terror.jpg)
वायरल फोटो
जम्मू-कश्मीर की अलगाववादी पार्टी तहरीक-ए-हुर्रियत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ सेराय का बेटा पिछले दो दिन से गायब है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'सेराय का 26 साल का बेटा जुनैद अशरफ हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ गया है।'
पुलिस ने कहा 'एके 47 राइफल के साथ जुनैद अशरफ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।'
इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि कश्मीर यूनिवर्सिटी से बिजनेस में मास्टर्स की डिग्री लेने वाले जुनैद अशरफ का कोड नेम अमार भाई है।
गौरतलब है कि सेराय को 19 मार्च को सैय्यद अली शाह गिलानी की जगह तहरीक-ए-हुर्रियत (TeH) का अध्यक्ष बनाया गया है।
आपको बता दें कि जुनैद के परिवार वालों ने शनिवार को पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।
उन्होंने बताया कि जुनैद अशरफ शुक्रवार की नमाज के बाद से गायब है।
यह भी पढ़ें: शाह ने टीडीपी के एनडीए छोड़ने के फ़ैसले को कहा राजनीति से प्रेरित, नायडू ने किया पलटवार
Source : News Nation Bureau