सोमालिया की राष्ट्रीय सेना ने रविवार को बताया कि देश के मध्य इलाके में जारी सुरक्षा अभियान के दौरान अल शबाब के कम से कम 40 आतंकवादी ढेर कर दिए गए।
चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों में अल शबाब के नेता भी शामिल थे। इस दौरान आतंकवादियों के कई वाहनों को आग के हवाले किया गया।
सोमालिया के मध्य और दक्षिणी इलाकों में अब भी कई इलाके आतंकवादियों के कब्जे में हैं। आतकंवादियों ने जगह-जगह बारूदी सुरंग बिछाई हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS