logo-image

राजनाथ को उम्मीद, चीन करेगा सकारात्मक पहल और जल्द कायम होगी शांति

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जल्द ही भारत और चीन के बीच जारी सैन्य गतिरोध को सुलझा लिए जाने की उम्मीद जताई है।

Updated on: 21 Aug 2017, 02:07 PM

highlights

  • गृह मंत्री ने जल्द ही भारत और चीन के बीच जारी सैन्य गतिरोध को सुलझा लिए जाने की उम्मीद जताई है
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस मामले में बीजिंग से सकारात्मक रुख की उम्मीद करते हैं

नई दिल्ली:

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जल्द ही भारत और चीन के बीच जारी सैन्य गतिरोध को सुलझा लिए जाने की उम्मीद जताई है।

आईटीबीपी की तरफ से आयोजित एक समारोह में बोलते हुए सिंह ने कहा, 'वह इस मामले को लेकर आश्वस्त हैं कि चीन अपनी तरफ से सकारात्मक पहल करेगा और शांति कायम होगी।'

गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध जारी है। गृह मंत्री ने कहा कि वह यह बात सभी पड़ोसी देशों को बता देना चाहते हैं कि भारत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहता है। लेकिन भारतीय सेना अपने देश की सीमा की हिफाजत करने की ताकत रखती हैं।

लद्दाख: भारत-चीन सैनिकों के बीच पत्थरबाजी और हाथापाई, वीडियो आया सामने

उन्होंने कहा, 'हमारे सुरक्षा बल के पास भारतीय सीमा की हिफाजत करने की ताकत है।' आईटीबीपी जम्मू-कश्मीर से लेकर अरुणचल प्रदेश तक 4,057 किलोमीटर लंबे भारत-चीन सीमा की निगरानी करती है।

चीनी सैनिकों के सड़क बनाए जाने को लेकर सिक्किम सेक्टर के डाकोला इलाके में भारतीय सेना डटी हुई है।

चीन का दावा है कि वह अपने क्षेत्र में सड़क का निर्माण कर रहा है जबकि भूटान इस इलाके को अपना मानता है, जिसे भारत का समर्थन हासिल है।

चीन इस विवादित क्षेत्र को अपना बताते हुए भारतीय सैनिकों को वापस लिए जाने की मांग कर रहा है, जबकि भारत का कहना है कि चीनी सैनिकों की वापसी के बाद ही दोनों देशों में कोई बातचीत होगी।

डाकोला पर भारत को मिला जापान का साथ, भड़का चीन