अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा, आपसी बातचीत से सौहार्दपूर्ण हल संभव: श्री श्री रविशंकर

श्रीश्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बातचीत चल रही है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अवश्य होगा।

श्रीश्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बातचीत चल रही है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अवश्य होगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
अयोध्या में राम मंदिर ही बनेगा, आपसी बातचीत से सौहार्दपूर्ण हल संभव: श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर (फाइल फोटो)

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर का कहना है कि राम जन्मभूमि विवाद का हल कोर्ट से नहीं आपसी बातचीत से ही निकलेगा।

Advertisment

उन्होंने एक बार फिर से अयोध्या में राम मंदिर बनने की बात दुहराई है।

श्रीश्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बातचीत चल रही है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अवश्य होगा।

उन्होंने कहा कि कोर्ट से राम जन्मभूमि विवाद का कोई हल नहीं निकल सकता। क्योंकि कोर्ट के फैसले से किसी एक पक्ष को हार स्वीकार करनी पड़ेगी, जो पक्ष हारेगा, वो अभी तो मान जायेगा लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सौहार्दपूर्ण माहौल में कोर्ट के बाहर विवाद हल होने की पूरी उम्मीद है।

इसके बाद वह श्रावस्ती पहुंचे, जहां बौद्ध भिक्षुओं ने श्री श्री का स्वागत किया। श्रीश्री ने श्रावस्ती स्थित बौद्ध मंदिर और स्तूप का भ्रमण किया। बौद्धकालीन स्मारकों के संरक्षण और रखरखाव पर वे प्रसन्न दिखे।

और पढ़ें- उपचुनाव परिणाम : मुंगावली-कोलारस में कांग्रेस, ओडिशा में बीजेडी को मिली जीत

Source : IANS

Supreme Court babri-masjid Sri Sri Ravishankar Ayodhya Case Ayodhya Dispute Ram Janmabhoomi
      
Advertisment