सोलोमन राज एक साथ 45 एचआईवी पॉजिटिव बच्चों के पिता बन गए हैं..
चेन्नई के सोलोमन राज एक साथ 45 एचआईवी पॉजिटिव बच्चों के पिता बन गए हैं. दरअसल सोलोमन राज ने अपने परिवारों द्वारा त्यागे गए 45 एचआईवी पॉजिटिव बच्चों को गोद लिया है. सोलोमन ने इस पर कहा, ये बच्चे किसी और की गलती के शिकार हैं. और मैं 45 बच्चों का 'अप्पा' बन गया हूं. सोलोमन ने कहा अब इन सभी 45 बच्चों की जरूरतों का ख्याल रखना बड़ी जिम्मेदारी होगी.
Advertisment
Chennai: Solomon Raj has adopted 45 HIV positive children abandoned by their families; says, “These children are the innocent victims of someone else's fault. I’ve become "appa" for 45 children. It's big responsibility to take care of all the needs of these children.” #TamilNadupic.twitter.com/VY3uvrE8WW