चेन्नई में 45 HIV Positive बच्चों का पिता बना यह शख्स

दरअसल सोलोमन राज ने अपने परिवारों द्वारा त्यागे गए 45 एचआईवी पॉजिटिव बच्चों को गोद लिया है.

दरअसल सोलोमन राज ने अपने परिवारों द्वारा त्यागे गए 45 एचआईवी पॉजिटिव बच्चों को गोद लिया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
चेन्नई में 45 HIV Positive बच्चों का पिता बना यह शख्स

सोलोमन राज एक साथ 45 एचआईवी पॉजिटिव बच्चों के पिता बन गए हैं..

चेन्नई के सोलोमन राज एक साथ 45 एचआईवी पॉजिटिव बच्चों के पिता बन गए हैं. दरअसल सोलोमन राज ने अपने परिवारों द्वारा त्यागे गए 45 एचआईवी पॉजिटिव बच्चों को गोद लिया है. सोलोमन ने इस पर कहा, ये बच्चे किसी और की गलती के शिकार हैं. और मैं 45 बच्चों का 'अप्पा' बन गया हूं. सोलोमन ने कहा अब इन सभी 45 बच्चों की जरूरतों का ख्याल रखना बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Advertisment
chennai adopted children HIV positive Solomon Raj
Advertisment