श्रीनगर में पाक अधिकृत कश्मीर (पीआेके) के सीमावर्ती इलाके में आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। सेना के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, 'घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि दूसरा जवान घायल हो गया है।'
जवाबी फायरिंग में एक पाकिस्तानी रेंजर की मौत, एक अन्य घायल- बीएसएफ
अररिया और आरएस पुरा सेक्टर में बुधवार रात भर मुठभेड़ चली। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना के सीज़फायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। जवाबी फायरिंग में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई जबकि दूसरा सैनिक घायल हो गया। पीओके में आतंकी ठिकानों पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब तक 55 से ज्यादा बार सीज़फायर का उल्लंघन कर चुका है।