/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/PAKISTAN-37.jpg)
सोहेल महमूद वापस भारत पहुंचे
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद अटारी-वाघा सीमा के रास्ते शनिवार को भारत आ गए हैं. वह अमृतसर हवाई अड्डे से दिल्ली पहुंचेंगे. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पाकिस्तान ने भारत स्थित अपने उच्चायुक्त सलाह-मशविरे को वापस बुला लिया था.
Punjab: Pakistan's High Commissioner to India Sohail Mahmood returns to India via Attari-Wagah border and arrives at Amritsar airport. He will reach Delhi later today. pic.twitter.com/x4KtlMnCec
— ANI (@ANI) March 9, 2019
यह भी पढ़ें-भारत की तरफ से बालाकोट पर की गई एयरस्ट्राइक से अब तक सहमा है पाकिस्तान
बतादें भारत द्वारा अपने उच्चायुक्त अजय बिसारिया को इस्लामाबाद से बुलाए जाने के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया था. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने आतंक विरोधी अभियान के तहत 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था. इसके अगले दिन पाकिस्तानी वायुसेना ने पलटवार किया और इस दौरान भारत का एक मिग-21 गिरा दिया गया और उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को बंधक बना लिया गया. उन्हें बाद में 1 मार्च को भारत को सौंप दिया गया था.
Source : News Nation Bureau