दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, सोशल मीडिया पर एससी, एसटी पर टिप्पणी करना दंडनीय अपराध

सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के किसी भी व्यक्ति के ऊपर अपमानजनक बातें करना भारी पड़ सकता है।

सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के किसी भी व्यक्ति के ऊपर अपमानजनक बातें करना भारी पड़ सकता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, सोशल मीडिया पर एससी, एसटी पर टिप्पणी करना दंडनीय अपराध

फेसबुक और दिल्ली हाई कोर्ट (फोटो कोलाज)

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के किसी व्यक्ति पर अपमानजक बातें करने वालों पर दंडनीय अपराध माना जाएगा।

Advertisment

एक मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया यहां तक कि ग्रुप में चैट में की जाने वाली अपमानजनक बातें दंडनीय अपराध है।

हाई कोर्ट ने एक आदेश में कहा कि SC और ST ऐक्ट, 1989 के तहत सोशल मीडिया पर की गई जातिगत टिप्पणियों पर भी लागू होगा। कोर्ट ने फेसबुक पोस्ट को लेकर सुनवाई के दौरान यह बात कही। अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि इसके दायरे में वॉट्सऐप चैट भी आ सकता है।

इसे भी पढ़ेंः हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन के कबूलनामे पर भारत ने कहा, आतंकियों का मददगार है पाकिस्तान

सुनवाई के दौरान जस्टिस विपिन सांघी ने कहा, 'फेसबुक यूजर अपनी सेटिंग को प्राइवेट से पब्लिक में बदलता है, जिससे उसके 'वॉल' पर लिखी गई बातें न सिर्फ उसके फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोग, बल्कि फेसबुक यूजर्स भी देख सकते हैं। इस कारण उसे एससी/एसटी ऐक्ट की धारा 3(1)(एक्स) के तहत दंडनीय माना जाएगा।'

कोर्ट यह सुनवाई एक एससी महिला की याचिका पर कर रहा था। महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी देवरानी जो कि एक जनरल कास्ट से है। महिला ने कहा कि उसकी देवरानी उसे सोशल नेटवर्क साइट/फेसबुक पर प्रताड़ित कर रही है और उसके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Social Media WhatsApp SC Facebook ST
      
Advertisment