अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने कहा, बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में मेरा इस्तेमाल किया

अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठे समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए उनका इस्तेमाल किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने कहा, बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव में मेरा इस्तेमाल किया

समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे

अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठे समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए उनका इस्तेमाल किया. हजारे ने अपने गांव रालेगण-सिद्धि में कहा, 'हां, बीजेपी ने 2014 में मेरा इस्तेमाल किया. सभी जानते हैं कि लोकपाल के लिए मेरे आंदोलन का इस्तेमाल सत्ता में आने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी(आप) ने भी किया. मेरे भीतर अब उनके लिए कोई सम्मान नहीं है.'

Advertisment

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार केवल देश के लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है और देश को अराजकता की ओर ले जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार बीते चार वर्षो से केवल 'झूठ' बोल रही है.

81 वर्षीय अन्ना ने कहा, 'और कितने दिनों तक झूठ चलेगा? सरकार ने देश के लोगों का सिर झुकाया है. सरकार का यह दावा कि मेरे 90 प्रतिशत मांग को मान लिया गया है, वह भी झूठा है.'

और पढ़ें:  CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में CJI की अगुवाई में 3 जजों की बेंच करेगी सुनवाई 

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मेरे आंदोलन से 2011 और 2014 में फायदा हुआ था, उन्होंने मेरी मांगों पर मुंह मोड़ लिया है और गत पांच वर्षो में इस बाबत कुछ भी नहीं किया गया.

उन्होंने कहा, 'वे कहते रहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारें यहां आएंगी और मुझसे वार्ता करेंगी. लेकिन मैं उन्हें ना कहता हूं, क्योंकि लोग इससे भ्रम की स्थिति में आ जाएंगे..उन्हें ठोस निर्णय लेने दीजिए और मुझे सबकुछ लिखित में दिया जाए, क्योंकि आश्वासन से मेरा विश्वास उठ चुका है.'

एक प्रश्न के जवाब में हजारे ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल का उनके मौजूदा अनशन में स्वागत है, 'लेकिन मैं उन्हें अपने साथ मंच साझा करने की अनुमति नहीं दूंगा.' हजारे अपनी मांग को लेकर छह दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं. इससे एक दिन पहले उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर केंद्र सरकार को पद्मभूषण पुरस्कार लौटाने की चेतावनी दी थी.

पिछले सप्ताह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने हजारे को 'आरएसएस और संघ परिवार' का एजेंट बताया था. कुछ ही घंटों बाद राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस बयान के लिए माफी मांग ली थी. उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर हजारे ने कहा, 'चिंता मत कीजिए. मैं ठीक हूं. ईश्वर मेरे साथ है. अगले पांच दिन मुझे कुछ नहीं होगा.'

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 Anna Hazare
      
Advertisment