पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से बढ़ी ठंड, जानिए दिल्ली समेत उत्तर भारत का हाल

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Delhi Weather

बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड, जानिए दिल्ली समेत उत्तर भारत का हाल( Photo Credit : ANI)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के राज्यों में हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद आज सुबह से चल रही हवाओं ने मौसम को और सर्द बना दिया है. सर्दी बढ़ने के साथ तापमान सामान्य भी लुढ़क गया है तो बादल छाए रहने के साथ कोहरा भी बढ़ गया है. वहीं पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे वहां ठंड बढ़ गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: LIVE: राजस्थान बॉर्डर से किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, दिल्ली-जयपुर हाईवे करेंगे बंद

दिल्ली में आज बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई है और यह सामान्य से लगभग 5 डिग्री ज्यादा 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, आयनगर में 14 डिग्री, पालम में 15.8 और सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के अंर्तगत गुरुग्राम में 14 और फरीदाबाद में 15 डिग्री सेल्सियम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. 

दिल्ली के मुंडका इलाके में आज सुबह घना कोहरा छाया दिखा. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को तापमान और गिर सकता है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण हवा में आर्द्रता बढ़ेगी, जिससे अगले दो तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई. तेज हवाओं और बारिश के कारण इसमें सुधार की उम्मीद है.

उधर, हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के बाद राज्य में भी शीत लहर की स्थिति बन रही है. कोठी और गोंडला में 30-30 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है, इसके बाद केलोंग में 12 सेंटीमीटर, मनाली में 12 सेंटीमीटर, कल्पा में 7.5 और डलहौजी में चार सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. जिसकी वजह से केलांग में न्यूनतम तापमान लगभग -3 पहुंच गया है. चंबा में 8.2, धर्मशाला में 4.2 और कुल्लू में 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: Today History: आज ही के दिन संसद भवन पर आतंकी हमला हुआ था, पढ़ें 13 दिसंबर का इतिहास

वहीं कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य सड़कों को बंद करना पड़ा है. जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और इस मार्ग को बंद करना पड़ा. राजमार्ग पर स्थित जवाहर सुरंग की सतह पर बर्फ की 9 इंच मोटी परत जमा हो गई है और मरोग, मगेरकोट और पंथियाल में बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से सड़क बाधित हुई है. घाटी को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाली अन्य सड़कें भी बर्फबारी के कारण बाधित हुई हैं.

उत्तराखंड में ऊंचाई पर स्थित टिहरी और चमोली जिले में ताजा बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है, जिससे राज्य में ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग ने कहा है कि जिले में बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई तथा न्यू टिहरी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यह भी पढ़ें: संसद भवन पर हमले की आज 19वीं बरसी, PM मोदी ने शहीदों के बलिदान को याद किया

पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा है. पंजाब के अमृतसर और बठिंडा में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.4 और 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश दर्ज की गई और साथ ही कई जगहों पर हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15.5 रहने की उम्मीद है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शनिवार को राजस्‍थान के अनेक इलाकों में हल्‍की बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन अनेक जिलों में कोहरा छाये रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. मौसम केंद्र जयपुर ने कहा कि राज्‍य में कई स्थानों पर हल्‍की बारिश हुई है. बांसवाड़ा, कोटा, सीकर, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ़ व जोधपुर में अनेक जगह पर बूंदाबांदी दर्ज की गई. आज चुरू में न्यूनतम तापमान 9.6 और अजमेर में 12.6 रहेगा.

Source : News Nation Bureau

Rain मौसम snowfall Weather Update
Advertisment