SNC लावालिन भ्रष्टाचार मामले में SC ने केरल के सीएम विजयन को भेजा नोटिस, भ्रष्टाचार का है आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एसएनसी-लावालिन भ्रष्टाचार मामले में नोटिस भेजा है।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एसएनसी-लावालिन भ्रष्टाचार मामले में नोटिस भेजा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
SNC लावालिन भ्रष्टाचार मामले में SC ने केरल के सीएम विजयन को भेजा नोटिस, भ्रष्टाचार का है आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एसएनसी-लावालिन भ्रष्टाचार मामले में  नोटिस भेजा है। विजयन पर राज्य में तीन हाइडल पावर की मरम्मत के लिये कॉन्ट्रैक्ट देने में भ्रष्टाचार का आरोप है। 

Advertisment

सर्वोच्च न्यायालय ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और अन्य को नोटिस जारी किया है।

राज्य में तीन जलविद्युत परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दायर याचिका पर यह नोटिस जारी किया गया है।

न्यायमूर्ति एन.वी. रमण और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर की पीठ ने मामले की सुनवाई पर भी रोक लगा दी है।

यह मामला केरल में तीन जलविद्युत परियोजनाओं के नवीनीकरण में धांधली से संबंधित है।

सीबीआई ने विजयन और छह अन्य को बरी करने, जबकि शेष तीन आरोपियों पर मुकदमा चलाने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

और पढ़ें: जस्टिस लोया मौत मामला: जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

यह मामला 1990 के दशक से संबंधित है, जब विजयन केरल में ऊर्जा मंत्री थे।

उन तीन आरोपियों ने भी इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था, जिन के खिलाफ उच्च न्यायालय ने सुनवाई शुरू करने को कहा था।

और पढ़ें: कमला मिल्स हादसा: '1एबव' पब के मालिक समेत तीन गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

SNC Lavalin case Pinarayi Vijayan Supreme Court
Advertisment