Snapdeal pre-winter Diwali Mega sale 2018: इन चीजों पर मिल रही है भारी छूट

ई-रिटेडल Snapdeal.com की Mega Diwali Sale का 3-दिवसीय प्रि-दिवाली एडिशन शुक्रवार से शुरू हो गया है, जो 28 अक्टूबर तक चलेगा.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
Snapdeal pre-winter Diwali Mega sale 2018: इन चीजों पर मिल रही है भारी छूट

Snapdeal

ई-रिटेडल Snapdeal.com की Mega Diwali Sale का 3-दिवसीय प्रि-दिवाली एडिशन शुक्रवार से शुरू हो गया है, जो 28 अक्टूबर तक चलेगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि सेल का यह संस्करण सर्दियों में जरूरत के सामान के लिए है और इस सेल में सर्दियों के लिए उपयोगी सामग्री, जैसे गीजर, हीटर, कंबल, स्नैक मेकर और ड्राईफ्रूट आदि पर अधिकतम छूट दी जा रही है. बयान में कहा गया कि आपको गर्म रखने वाले सामान के अलावा इस सेल में एंटी-पॉल्यूशन उत्पादों, जैसे नेबुलाइजर, एंटी पॉल्यूशन मास्क एवं एयर प्योरिफायर्स आदि पर विशेष डील्स दी जा रही हैं.

Advertisment

कंपनी ने कहा कि पूरे देश में एसी का उपयोग बंद हो गया है, इसलिए सेल में एसी की श्रृंखला को धूल से बचाने के लिए एसी कवर भी प्रदान किए जा रहे हैं. स्नैपडील ने कहा कि जो लोग प्रदूषण के कारण बाहर जाकर कसरत नहीं कर पाते, ऐसे फिटनेस-प्रेमियों के लिए होम जिम सेट और एक्टिववियर पर मेगा छूट दी जा रही है.

और पढ़ें: Apple CEO टिम कुक ने कहा, समलैंगिक होना ईश्वर का सबसे तोहफा

बयान में कहा गया, 'इंटेल कोर आई3 लैपटॉप एवं फेस अनलॉक जैसी अत्याधुनिक विशेषताओं वाले बजट स्मार्टफोन स्नैपडील की सेल का एक मुख्य आकर्षण हैं.' इसके साथ ही स्नैपडील ने 'दिवाली गिफ्टिंग' स्टोर भी लांच किया है. इस स्पेशल वन-स्टॉप स्टोर पर दिवाली गिफ्ट सेट, जैसे गोल्ड एवं सिल्वर प्लेटिंग वाले गिफ्ट, कैसरोल सेट, एसॉर्टेड ड्राई फ्रूट और चॉकलेट, कुकवेयर सेट, सूटिंग्स एवं शर्ट, पेन गिफ्ट सेट, ई-गिफ्ट कार्ड एवं बहुमूल्य ज्वेलरी एवं सिक्कों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है.

कंपनी ने बताया, 'स्नैपडील ग्राहकों को यात्रा ई-गिफ्ट कार्ड पर 25 प्रतिशत की छूट, थॉमस कुक ई-गिफ्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, बुकमाईशो ई-गिफ्ट कार्ड पर 15 प्रतिशत की छूट एवं स्पार ई-गिफ्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.' बयान में कहा गया कि 80 प्रतिशत तक की छूट के आकर्षक ऑफर के अलावा, स्नैपडील ग्राहकों को बैंक कार्ड, डिजिटल वॉलेट या कूपन कोड पर 25 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट दे रहा है. एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिल रही है.

यह भी देखें: तीन महीने में कम हुए Twitter के 90 लाख यूजर्स

स्नैपडील ने कहा, 'एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्डधारकों को 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों को 5एक्स रिवार्ड प्वाइंट अतिरिक्त मिल रहे हैं. वहीं, गेट400 कूपन कोड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 400 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी.'

Source : IANS

Snapdeal snapdeal sale 2018 pre winter mega diwali sale 2018 best diwali deals e cart snapdeal mega diwali sale
      
Advertisment