ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, स्नैपडील फेस्टिव सीजन की दूसरी सेल लेकर आ रहा है। ये सेल 12 से 14 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी होंगे।
कंपनी के मुताबिक, पिछले हफ्ते हुई दीवाली सेल में महिलाओं के सामानों में 40 फीसदी अधिक बिक्री हुई थी। वहीं, इस बार स्नैपडील इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और कपड़ों की खरीद पर खास छूट देने वाला है।
बता दें कि 2 से 6 अक्टूबर के दौरान कई ऑनलाइन रिटेल कंपनियों ने ऑफर दिए थे। फ्लिपकार्ट ने एक दिन में करीब 1400 करोड़ रुपए की बिक्री का रिकॉर्ड भी बनाया था।
Source : News Nation Bureau