/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/13/R-34-34-2-18.jpg)
बीजेपी कैंप में घुसा सांप( Photo Credit : ani)
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज साफ हो जाएंगे. रुझानों पर नजर डालें तो कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे निकल चुकी है. रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. ऐसे में बीजेपी सरकार बनाने में नाकाम हो सकती है. चंद घंटों के बाद नतीजा साफ हो जाएगा कि कर्नाटक का असली दावेदार कौन है? दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. वही इन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के कर्नाटक कैंप में एक सांप घुस गया है.
यह खबर भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा नतीजों के बीच डरी कांग्रेस, बनाया ये बड़ा प्लान
बीजेपी कैंप में घुसा सांप
हालांकि कुछ देर सांप को कैंप से रेस्क्यू कर लिया गया है. एएनआई के मुताबिक, शिगगांव में भाजपा कैंप कार्यालय परिसर में सांप घुसा था, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है. इस रेस्क्यू को सीएम भी मौजूद थे. आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सांप को रेस्क्यू करने वाला बड़ी आसानी से सांप को पकड़कर निकाल लेता है. वीडियो में आप साफ तौर पर कई अधिकारी देखे जा सकते हैं.
#WATCH A snake which had entered BJP camp office premises in Shiggaon, rescued; building premises secured amid CM's presence pic.twitter.com/1OgyLLs2wt
— ANI (@ANI) May 13, 2023
क्या बीजेपी इतिहास को बदल देगी?
बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब तक सामने आए रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को 155, बीजेपी को 79 और जेडीएस को 25 सीटें मिलते दिख रही हैं. हालांकि अभी यह रुझान है. इस बार कर्नाटक की ताज किसके सिर पर होगी, इस पर अभी फैसला आना बाकी है. वही बात करें तो कर्नाटक में हर 5 साल बाद सत्ता परिवर्तन होता है. इस राज्य का इतिहास रहा है कि 1985 के बाद कोई भी पार्टी लगातार सरकार नहीं बना पाई है. ऐसे में इस चुनाव को बीजेपी के लिए चुनौती माना जा सकता है. क्योंकि बीजेपी के सामने लोकसभा चुनाव भी है. इसलिए बीजेपी के लिए इस राज्य को जीतना एक मायने में बहुत जरूरी है.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस को 155
- बीजेपी को 79
- जेडीएस को 25 सीटें मिलते दिख रही हैं
Source : News Nation Bureau