/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/66-17-90-smriti_5_5.jpg)
स्म़ति ईरानी (फाइल फोटो)
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्म़ति ईरानी का एक ट्वीट आजकल वायरल हो रखा है। इस ट्वीट में स्म़ति ईरानी ने लिखा ,' आप खुद को तब बूढा मानने लगते है जब आपकी 13 साल की छोटी बेटी आपसे बॉस (Bawse) कहती है और आप उससे कहते हैं व्हॉट (Whatttt)????'
इसे भी पढ़ें: जब टूटी चप्पल जुड़वाने के लिए स्मृति ईरानी ने मोची को दिए 10 की जगह 100 रुपये
स्म़ति की 13 साल की बेटी ने जब स्लैंग के रूप में बॉस (Bawse) शब्द का इस्तेमाल किया तो वो सरप्राइज रह गई। तब उन्हें पता चला कि बॉस (Bawse) शब्द का इस्तेमाल कॉमेडियन और एंटरटेनर लिली सिंह करती है। लिली सिंह यूट्यूब पर सुपरवूमन नाम से चैनल चलाती है।
You know you are old when your 13 year old says 'Bawse' and you say 'Whatttt?????' @IISuperwomanIIpic.twitter.com/w7hVE7Wp2U
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 2, 2017
उनकी आने वाली किताब का नाम भी 'हाउ टू बी ए बॉस : ए गाइड टू कॉनकरिंग लाइफ' है। इस किताब की पिक्टर के साथ ही स्मृति ने सुपरवुमन को टैग कर ये ट्वीट किया।
लिली सिंह के मुताबिक बॉस (Bawse) वो होता है जो विश्वास जगाता है, समस्याओं का समाधान ढ़ूंढ़ता है। लोगों को अपने बारे में और अधिक अच्छा महसूस करता है।
So I hear you wanna know how to be a #Bawse...
Watch full video: https://t.co/OFflnc0lHvpic.twitter.com/C4FSQN0Xl3
— Lilly | #BawseBook (@IISuperwomanII) March 31, 2017
कैबिनेट मंत्री के ट्वीट करने के बाद से अब तक इस पर 3700 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। खुद लिली सिंह समेत 500 से ज्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: सीबीएसई को स्मृति ईरानी के 10वीं और 12वीं के नतीजों की जानकारी देने के आदेश
Source : News Nation Bureau