स्मृति ईरानी ने कहा, अमेरिका में राहुल की बातों से भारतीयों का हुआ अपमान

स्मृति ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की निंदा करना कितना उचित और अनुचित है।

स्मृति ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की निंदा करना कितना उचित और अनुचित है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
स्मृति ईरानी ने कहा, अमेरिका में राहुल की बातों से भारतीयों का हुआ अपमान

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उन बातों का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर तंज किया था। स्मृति ने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की निंदा करना कितना उचित और अनुचित है।

Advertisment

अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने बर्क्ली यूनिवर्सिटी में आयोजीत कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार और बीजेपी की आलोचना की थी। राहुल ने कश्मीर में अशांति के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

स्मृति ने कहा कि वंशवाद को लेकर राहुल ने जो कुछ कहा है वह देश के लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जी ने जब विदेश में कहा कि हिंदुस्तान तो ऐसा ही है। यहां विरासत ही सबकुछ है। यह उनका अपमान है जो अपने भरोसे कुछ करके दिखाते हैं।'

स्मृति ने कहा, 'प्रधानमंत्री स्वयं एक एक गरीब परिवार में जन्मे हैं। राष्ट्रपति भी वंचित परिवार से आते हैं और उपराष्ट्रपति जी किसान के बेटे हैं जिन्हें संघर्ष के बाद यह दायित्व मिला है। इन तीन व्यक्तियों का शीर्ष पर होना बताता है कि लोकतंत्र में विरासत से नहीं मेरिट से काम चलता है।'

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में विरासत से बहुत कुछ चलता है। उन्होंने इसके लिए अखिलेश यादव और अभिषेक बच्चन का उदाहरण भी दिया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

PM modi rahul gandhi smriti irani America Berkeley University
Advertisment