स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर पलटवार (फोटो- ट्विटर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर राहुल गांधी के हमले के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। एक के बाद एक ट्विट कर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए लिखा, 'आप इस मुद्दे पर 42 साल लेट हो चुके हैं। यह बताने की जरूरत नहीं कि कौन हिटलर से प्रेरित थे, किसने देश में इमरजेंसी लगाई और किसने लोकतंत्र का गला घोटा।'
स्मृति ईरानी ने अप्रत्यक्ष तौर पर राहुल गांधी की दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधा था। स्मृति ईरानी ने इसके बाद आगे ट्विटर पर लिखा 'एक निराशाजनक भविष्य कांग्रेस का इंतजार कर रहा है न कि देश के लिए'
@OfficeOfRG u r 42 yrs late on this 1.No prizes for guessing who was inspired by Hitler, imposed the emergency & trampled over democracy.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) 21 July 2017
गौरतलब है कि बेंगलुरू में डॉ भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी पर हमला बोला था। राहुल ने उसके बाद ट्विटर पर पीएम मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए लिखा था, 'हिटलर ने एक बार कहा था सच्चाई पर मजबूत पकड़ बनाए रखिए जिससे कि आप कभी भी उसको तोड़-मरोड़कर पेश करें। आज हमारे आस-पास यही हो रहा है।' इसके अलावा रोहित वेमुला से लेकर नोटबंदी तक पर निशाना साधा था।
ये भी पढ़ें: चीनी अखबार ने सुषमा स्वराज को बताया 'झूठा', कहा- लड़ाई हुई तो हारेगा भारत
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा गरीबों की आवाज दबाने के लिए बीजेपी देश को झूठ के रंग में रंगना चाहती है
HIGHLIGHTS
- स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा आप 42 साल लेट हो गए
- इमरजेंसी को लेकर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और इंदिरा गांधी पर साधा निशाना
Source : News Nation Bureau