पिछले एक हफ्ते से स्मॉग और प्रदूषण से परेशान दिल्ली और एनसीआर के लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली में 14 और 15 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस बारिश से दिल्ली में धूल की चादर हट सकती है।
राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर 98 से 51 प्रतिशत के बीच ईर्द-गिर्द ही रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा रहेगा और दिन में अधिकतर आसमान साफ रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि 14 और 15 नवंबर को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे धुंध साफ हो सकती है और लोगों को सांस लेने में राहत मिलेगी।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली वालों को घने धुंध का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद वायु प्रदूषण बिगड़ने के कारण निर्माण गतिविधियों और ईंट भट्टों पर प्रतिबंध लगाने जैसे आपातकालीन उपाय लागू करने के कदम उठाए गए हैं।
बताते चलें कि दिल्ली सरकार स्मॉग से निपटने के लिए ऑड-ईवन योजना को भी सोमवार से लागू करने की तैयारी में थी। हालांकि, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पहले तो मंजूरी नहीं दी, बाद में यह शर्त लगाकर मंजूरी दी कि किसी को छूट न दी जाए।
दिल्ली सरकार ने महिलाओं और दुपहिया वाहनों को छूट देने का प्रावधान रखा था, जो एनजीटी को मंजूर नहीं है।
और पढ़ेंः दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब भी बदतर, ऑड-ईवन के फैसले से पीछे हटी केजरीवाल सरकार
Source : News Nation Bureau