दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के राज्य में तीन दिन से घना कोहरा छाया हुआ है। यह धुंध 'स्मॉग' है, जो स्मोक और फॉग से मिलकर बना है। खतरनाक गैसों और कोहरे से मिलकर स्मॉग बनता है। इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, लेकिन इससे बचने के भी कई तरीके हैं...
Source : News Nation Bureau